scriptआंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सीएमएचओ से शिकायत | Anganwadi worker complaint to CMHO | Patrika News

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सीएमएचओ से शिकायत

locationकरौलीPublished: Jul 24, 2019 09:24:07 pm

Submitted by:

Surendra

एएनएम सीमा ने साढ़े 8 बजे दूरभाष पर अवगत कराया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सूचित करने के बावजूद वह केन्द्र पर नहीं पहुंची है। जिस पर वह सहकर्मी बलवीर जादौन को साथ एकट के उमावि पहुंचे। सहकर्मी बलवीर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर भेजा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साढ़े 10 बजे केन्द्र पर आई। वह अपनी आंगनबाड़ी की निर्धारित डे्रस में नहीं थी। आते ही उसने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं टीकाकरण टीम से अभद्रता शुरू कर दी।

klarauli hindi news

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सीएमएचओ से शिकायत

चिकित्सा प्रभारी ने लिखा पत्र
अभद्रता का लगाया आरोप
जीरोता. ग्राम पंचायत एकट के उमावि में बुधवार को चिकित्सा विभाग की मीजल्स रूबैला टीकाकरण टीम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अभद्रता की। जिसकी शिकायत हाडोती सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. केशव मीणा ने मुख्य चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ व अन्य अधिकारियों से की है। डॉ केशव मीणा ने बताया कि उमावि एकट में मीजल्स रूबैला टीम टीकाकरण के लिए गई थी। एएनएम सीमा ने साढ़े 8 बजे दूरभाष पर अवगत कराया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सूचित करने के बावजूद वह केन्द्र पर नहीं पहुंची है। जिस पर वह सहकर्मी बलवीर जादौन को साथ एकट के उमावि पहुंचे। सहकर्मी बलवीर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर भेजा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साढ़े 10 बजे केन्द्र पर आई। वह अपनी आंगनबाड़ी की निर्धारित डे्रस में नहीं थी। आते ही उसने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं टीकाकरण टीम से अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बारे में दूरभाष पर सीडीपीओ सपोटरा को अवगत करा दिया। जिस पर सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के व्यवहार व कार्य के प्रति हमेशा लापरवाही बरतने की बात कही। जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएमएचओ, बीसीएमओ व सीडीपीओ को पत्र लिखा है। चिकित्सा प्रभारी ने खुद टीकाकरण में सहयोग कर अभियान का सफल संचालन कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो