एटक के अध्यक्ष धारासिंह गुर्जर व आरएसआटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के सचिव पूरण शर्मा ने बताया कि दौसा डिपो की घटना के विरोध में प्रदेश भर में रोडवेज आगार में रोडवेज श्रमिक संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया। हिण्डौन रोडवेज डिपो के मुख्य द्वार पर राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन, एटक, एसोसिएशन से सम्बद्ध आगार के विभिन्न अनुभागों के कार्मिकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
रोडवेज कर्मियों ने आरोप लगाया कि दौसा डिपो कार्यालय परिसर में 18 फरवरी को वरिष्ठ सहायक रणजीत सिंह से आगार की मुख्य प्रबंधक ने लोहे की रॉड से हमला करने का प्रयास किया था। वरिष्ठ सहायक ने कार्यालय से भाग का जान बचाई। प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मियों ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रोडवेज कर्मियों के वरिष्ठ सहायक के साथ हुई घटना में कार्रवाई नहीं होने से प्रदेश स्तर पर सभी रोडवेज डिपो कार्यालयों पर धरना देने, भूख हडताल औैर फिर चक्का जाक करने की क्रमिक चेतावनी दी है।प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा, प्रेमसिंह, धीरज शर्मा, अरुण कुमार, मदन मोहन गुप्ता, सरदार सिंह बैंसला, जियालाल जाट, मनीष कुमार सहित अनेक रोडवेज कर्मी मौजूद रहे।