scriptAnger over incomplete road construction, villagers protested | सड़क निर्माण अधूरा होने से रोष, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | Patrika News

सड़क निर्माण अधूरा होने से रोष, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

locationकरौलीPublished: Oct 29, 2023 09:33:00 pm

Submitted by:

Jitendra Sharma

कई गांवों के लोग करते रोजाना आवागमन श्रीमहावीरजी. समीप की ग्राम पंचायत बरगमा में हिंडौन से जोडऩे वाली सड़क का निर्माण कार्य कई माह से अधूरा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग से कार्य पूरा कराने की मांग की। एडवोकेट कर्मेंद्र लहकोडिया, दीपेश लहकोडिया ने बताया कि हिंडौन -बरगमा -नगला मीना सड़क मार्ग कई माह से अधूरा पड़ा है। ठेकेदार ने कार्य को अधूरा छोड़ दिया है। जिससे राहगीर परेशान हैं। गिट्टियों स

सड़क निर्माण अधूरा होने से रोष, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सड़क निर्माण अधूरा होने से रोष, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सड़क निर्माण अधूरा होने से रोष, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कई गांवों के लोग करते रोजाना आवागमन श्रीमहावीरजी. समीप की ग्राम पंचायत बरगमा में हिंडौन से जोडऩे वाली सड़क का निर्माण कार्य कई माह से अधूरा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग से कार्य पूरा कराने की मांग की। एडवोकेट कर्मेंद्र लहकोडिया, दीपेश लहकोडिया ने बताया कि हिंडौन -बरगमा -नगला मीना सड़क मार्ग कई माह से अधूरा पड़ा है। ठेकेदार ने कार्य को अधूरा छोड़ दिया है। जिससे राहगीर परेशान हैं। गिट्टियों से हो रहे चोटिल ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने सड़क पर गिट्टियां डालकर सड़क को अधूरी छोड़ दी है। जिससे सड़क पर राहगीर व वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। समस्या के बारे में कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। २० गांवों के लोग परेशान क्षेत्र की इस सड़क से श्रीमहावीरजी सहित निसुरा, नंगला मीना, बरगमा खेड़ी शीश, सिकरोदा आदि २० गांवों के लोग जुड़े हैं। जो रोजाना आवागमन करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में जाट समाज के सचिव महेश पटेल, पंचायत समिति सदस्त भूपेन्द्र लहकोडिया, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि टीनू चौधरी, खुशीराम, फैली जाटव, राजेश लहकोडिया, बाबूलाल जाटव, जितेंद्र चौधरी, चप्मा देवी, दिनेश महावर, हरकेश महावर आदि मौजूद रहे। फोटो केप्शन- श्रीमहावीरजी. सड़क निर्माण अधूरा होने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.