scriptदेखे वीडियो, राजस्थान के इस राजकीय पीजी महाविद्यालय में अनुशासान तार-तार, प्राचार्य पर मारपीट का आरोप,कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट | Anshushan telegram, accused of assault on the Principal in this state- | Patrika News

देखे वीडियो, राजस्थान के इस राजकीय पीजी महाविद्यालय में अनुशासान तार-तार, प्राचार्य पर मारपीट का आरोप,कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट

locationकरौलीPublished: Jan 09, 2019 06:16:55 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi news.com

Anshushan telegram, accused of assault on the Principal in this state-

राजस्थान के इस राजकीय पीजी महाविद्यालय में अनुशासान तार-तार, प्राचार्य पर मारपीट का आरोप,कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट


करौली.स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अनुशासन को तार-तार कर प्राचार्य व सहायक आचार्यो में मारपीट की नौबत आ गई है। सहायक आचार्यों ने प्राचार्य के खिलाफ मारपीट तथा अभद्रता का आरोप की कोतवाली थाने में प्राथमिकी पेश की है। जिस पर पुलिस ने बुधवार को कॉलेज पहुंच जांच शुरू कर दी है। कॉलेज शिक्षा के आयुक्त प्रदीप बोरहठ ने इस मामले में जांच कराके रिपोर्ट मांगी है। पीजी कॉलेज में शाम के समय लोन में बैठ दो-तीन सहायक आचार्य काम कर रहे थे। इसी दौरान सहायक कर्मचारी स्कूटी वितरण मामले में जारी नोटिस को लेकर निकल रहा था। सहायक आचार्यों ने कर्मचारी को रोक नोटिस को देख लिया। इसी बात पर प्राचार्य लक्ष्मीचंद मीना ने सहायक आचार्य चेतराम मीना व श्रीफल मीना को नोटिस देखने पर झिड़़क दिया। जिससे तीनों में विवाद हो गया। प्राथमिकी में आरोप लगाया कि प्राचार्य ने कुर्सी उठाकर पर सहायक आचार्यों पर फेंक दी, गाली-गलौज की तथा लोहे की छड़ से हमला करने का प्रयास भी किया। इससे मौके पर अन्य सहायक आचार्यों तथा स्टॉफ के सदस्यों की भीड़ जमा हो गई। जैसे-तैसे मामले को शांत किया गया। प्राथमिकी में प्राचार्य पर जान से मारने की धमकी का आरोप भी लगाया गया है। इससे नाराज सहायक आचार्य सोमवार रात कोतवाली थाने पहुंचे, वहां पर प्राचार्य लक्ष्मीचंद मीना के खिलाफ प्राथमिकी पेश की।
नोटिस लीक होने पर भड़के प्राचार्य
प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया है कि स्कूटी वितरण में लापरवाही होने पर कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने प्राचार्य को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस को सामान्य:तौर पर सहायक आचार्यो ने देख लिया। इसी बात को लेकर प्राचार्य भड़क उठे तथा उन्होंने सहायक आचार्यों पर कुर्सी उठा ली। पीडि़तों ने इस घटनाक्रम के ग्वाह के तौर पर सहायक आचार्य डॉ. हीरालाल मीना, भंवरलाल मीना, सुरेश गुप्ता, गौरेलाल मीना, रामवतार मीना,जमनालाल मीना,दामोदर लाल मीना, विक्र मीना, सुनिल शर्मा, मनीराम मीना, मनमोहन मीना,प्रयोगशाला सहायक समय सिंह जाटव तथा संविदा कर्मचारी समय सिंह गुर्जर के नाम का उल्लेख किया है।
छात्रसंघ पदाधिकारियों से चल रहा है विवाद
प्राचार्य लक्ष्मीचंद मीना व छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच भी काफी समय से विवाद चल रहा है। पदाधिकारियों ने गत दिनों प्राचार्य की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट जिला कलक्टर से की। उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय में शिक्षण व्यवस्था ठप है तथा छात्रसंघ पदाधिकारियों की सुनवाई नहीं की जा रही है। इस दौरान पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के गेट पर प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
रिपोर्ट मांगी है
करौली के पीजी कॉलेज में प्राचार्य व सहायक आचार्यों के बीच हुए विवाद की जांच कराके रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
प्रदीप बोरहठ आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर
जांच की जा रही है
सहायक आचार्यों ने मारपीट की प्राथमिकी पेश की है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
आध्यात्म गौतम थाना प्रभारी करौली कोतवाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो