scriptरंगारंग समारोह में शुरू हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता | Athletics competition started in a colorful ceremony | Patrika News

रंगारंग समारोह में शुरू हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता

locationकरौलीPublished: Nov 22, 2021 11:50:05 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Athletics competition started in a colorful ceremony
-जिले भर से 140 छात्र व 56 छात्राएं ले रहे हैं भाग
– 65 वीं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता

रंगारंग समारोह में शुरू हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता

रंगारंग समारोह में शुरू हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता


हिण्डौनसिटी. समीप के गांव लोंगटीपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच 65 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा रामू मीणा की अध्यक्षता आयोजित समारोह में भामाशाह एवं बाजना कलां सरपंच प्रतिनिधि रामरूप जाटव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हिंडौन कैलाश चंद मीणा विशिष्ट अतिथि रहे।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिले भर के विद्यालयों से आए छात्र-छात्रा एथलीटों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। साथ ही खिलाडियों की खेल के दौरान अनुशासन की सीख दी। मुख्य अतिथि रामरूप जाटव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता होने सें ग्रामीण खिलाडिय़ों को प्रतिभा निखारने का मौके मिलेगा।
प्रतियोगिता पर्यवेक्षक अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह गुर्जर ने प्रतिवेदन में बताया कि प्रतियोगिता में 56 विद्यालयों के 140 छात्र व 56 छात्राएं भाग ले रहे। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने माला-साफा पहना कर पटेल निहाल सिंह, दुर्जन सिंह, बिज्जो मेजर रमेश चंद सरवन पटेल व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान एसीबीईओ दयाल सिंह सोलंकी, हरिओम शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा के जिला अध्यक्ष राजेश सहारिया, उपसरपंच भगवान सिंह प्रधानाध्यापक सुशील शर्मा मुकेश चंद गुप्ता हरिशंकर शर्मा आदि सहित अन्य शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा व ब्लॉक खेल अधिकारी श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए एक पर्यवेक्षक दो प्रधानाध्यापक 20 शारीरिक शिक्षक एवं 10 अध्यापक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सरपंच चंपी देवी ने प्रतियोगिता आयोजन में 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक भगत सिंह बेनीवाल ने किया।
यह होंगी प्रतियोगिता-
प्रतियोगिता के मडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में 100 , 200, 400, 600 व 800 मीटर दौड़ होगी। इसी तरह लंबी कूद ,ऊंची कूद ,गोला फेंक , तश्तरी फेंक की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। मंगलवार सुबह 8.30 बजे से 400 मीटर, 600 मीटर ,100 मीटर व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद ऊंची कूद प्रतियोगिताएं होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो