करौली

एटीएम कार्ड बदल महिला पेंशनर्स के खाते से उड़ाए 40 हजार

करौली चौधरी पाड़ा क्षेत्र में पेंशनर्स से सवा लाख रुपए की लूट की वारदात हुई तो उसी समय के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामने के (ATM card changed, 40 thousand blown out of account of women pensioners) एटीएम पर एक महिला पेंशनर्स को झांसा देकर उसके खाते से 40 हजार रुपए पार किए।

करौलीOct 09, 2019 / 10:44 pm

vinod sharma

एटीएम कार्ड बदल महिला पेंशनर्स के खाते से उड़ाए 40 हजार,एटीएम कार्ड बदल महिला पेंशनर्स के खाते से उड़ाए 40 हजार,एटीएम कार्ड बदल महिला पेंशनर्स के खाते से उड़ाए 40 हजार

करौली चौधरी पाड़ा क्षेत्र में पेंशनर्स से सवा लाख रुपए की लूट की वारदात हुई तो उसी समय के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामने के (ATM card changed, 40 thousand blown out of account of women pensioners) एटीएम पर एक महिला पेंशनर्स को झांसा देकर उसके खाते से 40 हजार रुपए पार किए।
इसकी प्राथमिकी पीडि़त महिला पेंशनर्स सरोज देवी चतुर्वेदी पत्नी सोहनलाल चतुर्वेदी निवासी रामद्वारा के सामने ने थाने में दी है। सरोज ने बताया कि ढाई बजे वह सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय के सामने एटीएम से रुपए निकालने पहुंची। कार्ड लगाने के बाद रुपए नहीं निकलने पर एटीएम केबिन में मौजूद दो-तीन जनों ने कहा कि एटीएम में रुपए नहीं है। बैंककर्मी रुपए डालेंगे तब पैसा निकलेगा। उन्होंने मशीन से कार्ड निकालकर अपने पास रख लिया और मुझे किसी अन्य कार्ड को थमा दिया। उन्होंने इतनी सफाई से कार्ड की अदला बदली करके चकमा दिया कि वह समझ भी न सकी। कार्ड बदल जाने का पता तब चला जब वह फिर से साढ़े तीन बजे एटीएम पैसा निकालने पहुंची। इसकी सूचना बैंक में तत्काल दी। बैंक से बताया गया कि खाते से ४० हजार रुपए निकाले जा चुके हैं। पुलिस ने फुटेज की जांच कर अपराधी का पता लगाने का भरोसा दिलाया है।

ढाई माह में पेंशनर्स के साथ दूसरी लूट
करौली शहर में ढाई माह के दौरान पेंशनर्स के साथ लूट की दूसरी वारदात हुई है। सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद मुदगल 9 जुलाई को चौधरी पाड़ा स्थित एसबीआई बैंक से अपनी बहन के साथ रुपए निकालकर घर पहुंचा।इसी दौरान बदमाश पेंशनर्स के धक्का देकर डेढ लाख रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिएटीमों का गठन किया। लेकनि अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इसके बाद अब फिर भीड़ भाड़ वाले इलाके में पेंशनर्स के साथ लूट की वारदात हुई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.