script

राजस्थान की इस नगरपरिषद में निरीक्षक-ठेकेदार के लेन-देन का ऑडियो वायरल,जरूरत के लिए मांगे एक लाख

locationकरौलीPublished: Nov 17, 2019 08:58:00 pm

Submitted by:

vinod sharma

करौली. स्थानीय नगरपरिषद के एक निरीक्षक व ठेकेदार के बीच लेन-देन का (Audio viral) ऑडियो वायरल हुआ है। इसकी रविवार को शहर में काफी चर्चाएं रहीं। ऑडियो में सुनाई दे रही बातचीत में नगरपरिषद के निरीक्षक, सफाई ठेकेदार से खुद का ट्रान्सफर रुकवाने के लिए एक लाख रुपए की जरूरत बताते हुए यह राशि देने की मांग कर रहे हैं।

राजस्थान की इस नगरपरिषद में निरीक्षक-ठेकेदार के लेन-देन का ऑडियो वायरल,जरूरत के लिए मांगे एक लाख

राजस्थान की इस नगरपरिषद में निरीक्षक-ठेकेदार के लेन-देन का ऑडियो वायरल,जरूरत के लिए मांगे एक लाख

करौली. स्थानीय नगरपरिषद के एक निरीक्षक व ठेकेदार के बीच लेन-देन का (Audio viral) ऑडियो वायरल हुआ है। इसकी रविवार को शहर में काफी चर्चाएं रहीं। ऑडियो में सुनाई दे रही बातचीत में नगरपरिषद के निरीक्षक, सफाई ठेकेदार से खुद का ट्रान्सफर रुकवाने के लिए एक लाख रुपए की जरूरत बताते हुए यह राशि देने की मांग कर रहे हैं।
वे कहते है कि उनकी जगह अन्य कोई निरीक्षक आना चाहता है, जिसकी डिजायर जनप्रतिनिधियों ने कर दी है। इस कारण उन्हें एक लाख से डेढ लाख रुपए की जरूरत है। यह राशि उच्च स्तर पर पहुंचानी है।

शर्ते आपके अनुसार डलवाई थी
ऑडियों में निरीक्षक कह रहे है कि सफाई ठेके की शर्ते आपके अनुसार डलवाई थी। पिछला भुगतान आपको किया जा चुका है, जिसमें से जो दिया था वह रख लिया। किसी प्रकार का दबाव नहीं डाला था। सभी कार्य मिल-जुलकर ही होते है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले करौली नगरपरिषद सभापति व स्वास्थ्य निरीक्षक के बीच ठेके के सफाईकर्मियों के वेतन को प्रमाणित करने के विषय पर विवाद हुआ था। इस विवाद में दोनों ही एक-दूसरे पर कमीशन का आरोप लगा रहे हैं। अब इस ऑडियो के वायरल होने से नई चर्चाओं को जन्म मिला है।

सभी पहलुओं की जांच करेंगे
ऑडियो सत्यापित नहीं है। लेकिन नगरपरिषद के सभापति व कर्मचारियों की ओर से एक-दूसरे पर लगाए आरोपों की जांच उपखण्ड अधिकारी कर रहे हैं। इसमें सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई भी होगी।

डॉ. मोहनलाल यादव जिला कलक्टर करौली

ट्रेंडिंग वीडियो