scriptतीन दिन में 900 रोगियों का आयुर्वेदिक पद्धति से किया उपचार | Ayurvedic treatment of 900 patients in three days. | Patrika News

तीन दिन में 900 रोगियों का आयुर्वेदिक पद्धति से किया उपचार

locationकरौलीPublished: Dec 08, 2019 10:35:34 pm

Submitted by:

Surendra

Ayurvedic treatment of 900 patients in three days. Relief from chronic diseases due to Panchakarma. Ayurvedic Medical Service Camp held-पंचकर्म से जीर्ण रोगों से दी राहत

आयुर्वेदिक काय चिकित्सा शिविर सम्पन्न

तीन दिन में 900 रोगियों का आयुर्वेदिक पद्धति से किया उपचार

श्रीमहावीरजी. समीप के गांव शेखपुरा में राजकीय विद्यालय में जनसहयोग से लग रहे तीन दिवसीय रहे आयुर्वेदिक काय चिकित्सा शिविर का रविवार को समापन हो गया। समापन पर आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ सुरेश चंद्र शर्मा ने शिविर का अवलोकन कर रोगियों को परामर्श दिया।

डॉ बनेसिंह गुर्जर ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में करीब 900 रोगियों को आयुर्वेद पद्धति से उपचार किया गया। साथ ही नि:शुल्क औषधि उपलब्ध करवाई गई। शिविर में पंचकर्म चिकित्सा में करीब 590 वात रोगियों को कटी वस्ती, ग्रीवा वस्ती, स्नेहन व स्वेदन कर से उपचार किया गया।
शिविर में डॉ. बाबूलाल मीणा, डॉ. रामरूप मीणा, डॉ रामसिंह मीणा, डॉ. उमाकांत पाराशर, डॉ. प्रमोद कुमार आत्मज्ञानी, कम्पाउण्डर महेश मीणा, गोपाल लाल बैरवा ने सेवाएं दीं। गांव के विद्यालय में आयोजित समापन कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सकों ने शिविर में उपचार लेने वाले से स्वस्थ्य रहने के लिए मौसम अनुकूल आहार-विहार करने की सलाह दी। इससे पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों ने शिविर में चिकित्सा सेवाएं देने वाले आयुर्वेद चिकित्सकों व कार्मिकों को साफा बांध व स्मृति चिह्न देकर सम्माान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो