script

तालाबों का बिगड़ा मॉडल, लागत गई पानी में

locationकरौलीPublished: Aug 21, 2022 12:10:49 pm

तालाबों का बिगड़ा मॉडल, लागत गई पानी में
अनदेखी: मनरेगा के तहत बने मॉडल तालाबों की बदहाली
करौली जिले में मनरेगा में बनाए गए अधिकतर मॉडल तालाबों की हालत खराब है। देखरेख के अभाव में इनके निर्माण में लगी सरकारी राशि पानी में जा रही है।
इसकी बानगी करीरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुढावल में साढ़े 11 लाख रुपए की लागत से फतेहपुर गांव में बनाए गए मॉडल तालाब की बदहाली इन तालाबों की हालत बयां करती है।

तालाबों का बिगड़ा मॉडल, लागत गई पानी में

तालाबों का बिगड़ा मॉडल, लागत गई पानी में


तालाबों का बिगड़ा मॉडल, लागत गई पानी में

अनदेखी: मनरेगा के तहत बने मॉडल तालाबों की बदहाली


करौली जिले में मनरेगा में बनाए गए अधिकतर मॉडल तालाबों की हालत खराब है। देखरेख के अभाव में इनके निर्माण में लगी सरकारी राशि पानी में जा रही है।
इसकी बानगी करीरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुढावल में साढ़े 11 लाख रुपए की लागत से फतेहपुर गांव में बनाए गए मॉडल तालाब की बदहाली इन तालाबों की हालत बयां करती है। पूर्व प्रधान मुकेश मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए मॉडल तालाब की सीढिय़ों पर लगाई गई पट्टियों को ग्रामीण उखाड़कर ले गए। आमजन और मवेशियों को पानी की समस्या का समाधान करने के लिए पंचायत ने तालाब निर्माण कराया था, लेकिन इसकी देखरेख नहीं होने से कोई लाभ नहीं मिल रहा।

यह हुए थे विकास कार्य

तालाबों को मॉडल बनाने के लिए कई विकास कार्य कराए थे। इन पर घाटों का निर्माण कराया गया था। तालाब का पानी दूषित न हो इसके लिए चारों ओर कंटीले तारों से घेरा भी बनवाया गया था। तालाब के पास प्राकृतिक वातरवरण को निहारने के लिए लोगों के लिए सीमेंट के चबूतरे व पक्की सीढिय़ों पर पट्टियां लगवाई गई थी, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते तालाबों की सूरत बिगड़
गई है। मॉडल तालाबों के देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपी गई है, लेकिन पंचायतों द्वारा अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि देखरेख के अभाव में तालाब बदहाल हुए हैं।
यह था उद्देश्य

गांवों में पानी की व्यवस्था के लिए तालाब हमेशा से ही अहम स्रोत रहे हंै।
अधिकतर गांवों में पुराने समय से ही तालाब से पानी की आपूर्ति होती है। ऐसे में राज्य सरकार ने तालाबों को और बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए मनरेगा के तहत मॉडल तालाब बनवाने की योजना शुरू की, लेकिन यह योजना धरातल पर ग्रामीणों को कोई खास लाभ नहीं दे पाई।
देखरेख के अभाव में तालाबों का मॉडल बिगड़ गया और इनको विकसित करने में लगी सरकारी राशि पानी में चली गई।
नहीं हुई देखरेख


जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 से 2020 में जिले की ग्राम पंचायतों में एक-एक मॉडल तालाब विकसित किए थे।
तालाब की खुदाई व सौंदर्यीकरण के नाम पर ग्राम पंचायतों द्वारा लाखों रुपए खर्च किए, लेकिन इनकी समय समय पर देखरेख नहीं होने से ये बदहाल हो गए।
कार्रवाई की जाएगी

कुढ़ावल ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी फतेहसिंह ने बताया कि मॉडल तालाब की सीढिय़ों की पट्टियों को ग्रामीणों द्वारा उखाड़कर ले जाने की मुझे जानकारी नही हैं। जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।

जवाब मांगेंगे

टोडाभीम विकास अधिकारी अनीता मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायतों में बनाए गए मॉडल तालाब की देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिवों को दी गई है। जिन मॉडल तालाब की सीढिय़ों पर लगाई गई पट्टियों को ग्रामीण उखाड़कर ले गए है, वहां के सरपंच ने यदि रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है तो उनसे जबाव मांगा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो