व्यापारी से छीन ले गए दो लाख रुपए से भरा बैग
व्यापारी से छीन ले गए दो लाख रुपए से भरा बैग
डिप्टी कार्यालय के समीप वारदात
पुलिस ने किया पीछा तो बाइक छोड़ भागे
करौली जिले के कैलादेवी आस्थाधाम में रविवार रात को एक दुकानदार से हुई लूट की वारदात के बाद से सभी लोग सहमे हुए हैं। कस्बे के निवासी और यहां माता के दर्शन करने आने वाले भक्त। यहां पर दूर शहरों कस्बों से रोज सैंकड़ों लोग माता के दर्शन करने को आते हैं जिनको अब अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डर लगने लगा है।
करौली
Published: May 30, 2022 12:06:12 pm
व्यापारी से छीन ले गए दो लाख रुपए से भरा बैग
डिप्टी कार्यालय के समीप वारदात
पुलिस ने किया पीछा तो बाइक छोड़ भागे
करौली जिले के कैलादेवी आस्थाधाम में रविवार रात को एक दुकानदार से हुई लूट की वारदात के बाद से सभी लोग सहमे हुए हैं। कस्बे के निवासी और यहां माता के दर्शन करने आने वाले भक्त। यहां पर दूर शहरों कस्बों से रोज सैंकड़ों लोग माता के दर्शन करने को आते हैं जिनको अब अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डर लगने लगा है। ये नौबत पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के समीप से रविवार रात बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यापारी से करीब दो लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो जाने की वारदात के बाद आई है।
भैरोलाल अग्रवाल नाम का यह व्यापारी परचून की दुकान से बिक्री की राशि लेकर घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने यह वारदात घटित हुई। पीडि़त व्यापारी के पुत्र ब्रह्मगोपाल ने बताया कि पिता से लूट करने वाले अपराधी दो बाइकों पर सवार चार बदमाश थे। वारदात होने पर पीडि़त चिल्लाया तो पुलिस ने पीछा किया, तो कुछ दूर जाकर बदमाश एक बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल अपने कब्जे में ली हैं। थानाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
आस्थाधाम में दर्शनार्थियों की जेब कटने और चेन तोड़ ले जाने की घटनाएं तो आए दिन होती रहती हैं जो इसलिए दब कर रह जाती हैं कि पीडि़त बाहर के होते हैं। वे रो धोकर यहां से चले जाते हैं। इस बार लूट की वारदात स्थानीय दुकानदार से हुई है।

व्यापारी से छीन ले गए दो लाख रुपए से भरा बैग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
