scriptबेहतर स्वास्थ्य के बताए गुर | Better health tips | Patrika News

बेहतर स्वास्थ्य के बताए गुर

locationकरौलीPublished: Jan 21, 2020 12:49:58 am

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. डांग विकास संस्थान करौली व टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को करौली में विलेज कॉन्ट्रेक्ट ड्राइव के अंतर्गत 40 आंगनबाड़ी केन्द्रों के संदर्भ व्यक्तियों की कार्यशाला यहां संस्थान के कार्यालय पर हुई।

बेहतर स्वास्थ्य के बताए गुर

बेहतर स्वास्थ्य के बताए गुर

करौली. डांग विकास संस्थान करौली व टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को करौली में विलेज कॉन्ट्रेक्ट ड्राइव के अंतर्गत 40 आंगनबाड़ी केन्द्रों के संदर्भ व्यक्तियों की कार्यशाला यहां संस्थान के कार्यालय पर हुई।
इस दौरान डांग विकास संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेशकुमार ने संदर्भ व्यक्तियों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर तीन वर्ष तक के बच्चों का वजन, लंबाई, टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच पोषाहार की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत सभी बच्चों का ग्रोथ चार्ट में घर-घर जाकर नवीनीकरण किया जाए, ताकि बच्चे के पोषण स्तर तथा कुपोषित की स्थिति का पता चल सके। उन्होंने जानकारी दी कि संस्थान एवं टाटा ट्रस्ट की ओर से कुपोषण से मुक्ति के लिए चयनित 40 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अभियान चलाया जा रहा है।
टाटा ट्रस्ट के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशरफ ने सभी संदर्भ व्यक्तियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले सभी बच्चों, गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक के बच्चे की देखभाल की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही शाला पूर्व शिक्षा पर जोर दिया। कार्यालय में नादौती, टोडाभीम, सपोटरा, हिंडौन एवं करौली के 40 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान डांग विकास संस्थान के विक्रम सिंह, देशराज गोस्वामी, जितेंद्र करसोलिया सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो