scriptभैंस के आगे बीन बजा जताया विरोध, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भीम सेना का धरना | Bhaiyan army protest against 21-point demands | Patrika News

भैंस के आगे बीन बजा जताया विरोध, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भीम सेना का धरना

locationकरौलीPublished: Jun 07, 2019 05:08:04 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli hindi news

भैंस के आगे बीन बजा जताया विरोध, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भीम सेना का धरना

करौली. विभिन्न 21 सूत्रीय मांगों को लेकर यहां कलक्ट्रेट के समक्ष अंतर्राष्ट्रीय भीम सेना की ओर से गत 6 दिन से चल रहे धरने के दौरान शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर अपनी नाराजगी जताई।
प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए बाद में जिला कलक्टर के नाम उपजिला कलक्टर को 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

अंतर्राष्ट्रीय भीम सेना की ओर से गत 2 जून से कलक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया जा रहा है। संगठन द्वारा बलात्कार की घटनाओं को रोकने, शराब की अवैध बिक्री रोकने, अपराध नियंत्रण, जनसख्या नियंत्रण नीति बनाने, ट्रेनों में साधारण श्रेणी के अतिरिक्त डिब्बे जोडऩे सहित 21 मांगों की जा रही हैं।
संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लगातार 6 दिन से धरना देने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही।
इससे कार्यकर्ताओं में रोष है। भीम सेना के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम मीना ने बताया कि यदि शीघ्र मांगों पर सुनवाई नहीं की तो सोमवार से अनशन शुरू किया जाएगा। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम मीना के अलावा प्रवीणकुमार शर्मा, मनोज मीना, गब्बर, भीमसिंह बैरवा, महेन्द्र, पुष्पेन्द्र मीना, मनकेश, अजय मीना, धर्म मीना, आशीष मीना, नीरज मीना, मनीष जाटव, रामनिवास बैरवा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो