scriptभामाशाह ने 100 छात्राओं को बांटी जर्सियां | Bhamashah distributed jerseys to 100 girl students | Patrika News

भामाशाह ने 100 छात्राओं को बांटी जर्सियां

locationकरौलीPublished: Dec 13, 2019 11:12:08 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Bhamashah distributed jerseys to 100 girl students.Distribution done in Government Girls Higher Secondary School.राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया वितरण

भामाशाह योगेश बंसल व निर्मला बंसल ने  प्रदान की जर्सियां

भामाशाह ने 100 छात्राओं को बांटी जर्सियां

हिण्डौनसिटी. राष्ट्रीय पार्क के पास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को भामाशाह के सहयोग से 100 छात्राओं को जर्सियां वितरित की गई।
प्रधानाचार्य तिमन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम मे एसीबीईओ दयालसिंह सोलंकी, भामाशाह योगेश बंसल व निर्मला बंसल ने जर्सियां प्रदान की। अतिथियों ने बालिकाओं को बेहतर शिक्षा अर्जित कर परिवार, समाज व देश के विकास में योगदान देने की बात कही। अतिथियों ने दान व समाजसेवा पर जोर देने की बात कही। इस दौरान व्याख्याता रामजीलाल कोली, सविता अग्रवाल आदि मौजूद थे।
उच्च शिक्षा अर्जित कर बनें देश की तरक्की में सहायक
-कॉलेज में गांधी जी की प्रतिमा स्थापित
हिण्डौनसिटी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में रंगमंच के सामने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापना की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भरोसी लाल जाटव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा अर्जित कर देश की तरक्की में सहायक बनना चाहिए। उन्होंने गांधी जी द्वारा बताए अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही। विधायक ने महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। प्रचार्या रामराज मीणा ने देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान को अतुलयनीय बताया। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष चेतराम मीणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खेमसिंह मीणा, संयुक्त सचिव भारती मीणा, प्रोफेसर श्रीनिवास गुर्जर ने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो