scriptकरौली की जीवनदायनी नदी भद्रावती को बचाना ही होगा,अमृतम जलम अभियान की सराहना | Bharadwati, the life-partner of Karauli, will have to save | Patrika News

करौली की जीवनदायनी नदी भद्रावती को बचाना ही होगा,अमृतम जलम अभियान की सराहना

locationकरौलीPublished: Jun 03, 2019 08:33:22 pm

Submitted by:

vinod sharma

Bharadwati, the life-partner of Karauli, will have to save

Bharadwati, the life-partner of Karauli, will have to save

करौली की जीवनदायनी नदी भद्रावती को बचाना ही होगा,अमृतम जलम अभियान की सराहना


करौली. करौली की जीवनदायनी भद्रावती नदी को आमजन के सहयोग से बचाना ही होगा, नहीं तो आने वाली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेंगी। राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान में नगरपरिषद पूरे दमखम से काम करेगी। यह बात नगरपरिषद सभापति राजाराम गुर्जर ने भद्रावती नदी का जायजा लेने के बाद कही। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से नौ जून को भद्रावती नदी को बचाने के लिए श्रमदान किया जाएगा। भद्रावती की दुर्दशा का समाचार राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित होने पर सभापति राजाराम गुर्जर मासलपुर दरवाजा स्थित भद्रावती नदी पहुंचे। नदी में बेहताशा गंदगी देख अचंभा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि करौली की जीवनदायनी नदी गंदे नाले में बदल रही है। इसे आमजन के सहयोग से बचाया जाएगा। सभापति ने मासलपुर दरवाजे के बाद बैठे वाले हनुमान मंदिर के पास नदी का का जायजा लिया।
शहरों की गंदगी नदी में जाते देख जताई नाराजगी
सभापति राजाराम गुर्जर ने शहर के नालों की गंदगी भद्रावती नदी में जाते देख नाराजगी जताई। उन्होंने नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक को तत्काल नालों की गंदगी नदी में जाने से रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाने को कहा। प्लान के बाद परिषद इस पर विस्तृत काम करेगी। सभापति ने कहा कि भद्रावती में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो