लापता निजी स्कूल संचालक का मिला शव
करौली. जिला मुख्यालय पर 132 केवी ग्रिड स्टेशन के समीप की कॉलोनी से चार दिन पहले लापता निजी स्कूल संचालक सुनील शर्मा का शव कैलादेवी के जंगल में शनिवार को मिला है। कैलादेवी से आगे केदारगुफा के समीप के जंगल में शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने शनिवार को सुबह पुलिस को दी थी।

करौली. जिला मुख्यालय पर 132 केवी ग्रिड स्टेशन के समीप की कॉलोनी से चार दिन पहले लापता निजी स्कूल संचालक सुनील शर्मा का शव कैलादेवी के जंगल में शनिवार को मिला है। कैलादेवी से आगे केदारगुफा के समीप के जंगल में शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने शनिवार को सुबह पुलिस को दी थी। इस पर पुलिस उपाधीक्षक राजकंवर तथा थानाधिकारी रेखा मीणा मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को कैलादेवी के चिकित्सालय लेकर आया गया। शुरूआत में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में शव मिलने की सूचना प्रसारित की, तब मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय सुनील शर्मा के रूप में हुई। करौली से पहुंचे सुनील के परिजनों ने भी शव की पहचान कर ली। परिजनों ने बताया कि वह 2 मार्च को बच्चों के प्रवेश पत्र प्रिंट कराने की कहकर घर से निकले थे।
इधर उपाधीक्षक राजकंवर ने मृत्यु का कारण आत्महत्या बताया है। शव दो-तीन दिन पुराना बताया गया है जिसका पोस्टमार्टम रविवार को सुबह होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज