scriptखेत में टूटी हाईटेंशन विद्युत लाइन, करंट लगने से पत्नी की मौत, पति झुलसा | Broken high tension power line in the field, wife dies due to current, | Patrika News

खेत में टूटी हाईटेंशन विद्युत लाइन, करंट लगने से पत्नी की मौत, पति झुलसा

locationकरौलीPublished: Sep 26, 2020 09:27:39 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Broken high tension power line in the field, wife dies due to current, husband burntबाजरा की फसल काट रहा था कृषक दम्पती
लापरवाही पर विद्युत निगम के एक्सईएन ने किया फीडर प्रभारी निलंबित
 

खेत में टूटी हाईटेंशन विद्युत लाइन, करंट लगने से पत्नी की मौत, पति झुलसा

खेत में टूटी हाईटेंशन विद्युत लाइन, करंट लगने से पत्नी की मौत, पति झुलसा

हिण्डौनसिटी. सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव कोटवास की ढाणी नथोले का पुरा में खेत के उपर से निकल रही विद्युत लाइन अचानक टूट कर कृषि कार्य कर रहे दंपत्ति पर गिर गई। इस दौरान करंट की चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गई व उसका पति गंभीर रुप से झुलस गया। परिजन दंपत्ति को लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता रूपसिंह जाटव ने फीडर प्रभारी गोविन्द सिंह तोमर को निलंबित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतका मनोज देवी (22) है। जो सुबह करीब आठ बजे पति दशरथ गुर्जर के साथ खेत में बाजरे की फसल की कटाई कर रही थी। इस दौरान खेत से निकल रही विद्युत लाइन टूट गिर गई। विद्युत लाइन में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मनोज देवी की मौत हो गई। जबकि पत्नी को बचाने के प्रयास में दशरथ के हाथ झुलस गए। परिजनों का आरोप है कि विद्युतापूर्ति बंद करने के लिए उन्होंने फीडर प्रभारी को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में निगम के उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। तब जाकर बिजली आपूर्ति बंद की गई। इधर सूचना पर डीएसपी किशोरी लाल व थानाप्रभारी कैलाशचंद बैरवा मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। मामले में पति ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया और निगम अभियंता व कार्मिकों को पत्नि की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर लोकेश कोटवास की अगुवाई में ग्रामीणों ने डीएसपी को ज्ञापन सौंप मामले के कार्रवाई व मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो