script

बसपा ने भी पंचायत चुनाव में ठोकी ताल

locationकरौलीPublished: Dec 03, 2021 12:05:20 am

Submitted by:

Anil dattatrey

BSP also beat in Panchayat elections
हिण्डौन में 21 और श्रीमहावीरजी में उतारे 5 प्रत्याशी

बसपा ने भी पंचायत चुनाव में ठोकी ताल

बसपा ने भी पंचायत चुनाव में ठोकी ताल

हिण्डौनसिटी. पंचायत समिति हिण्डौन व श्रीमहावीरजी के सदस्य पद के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने भी ताल ठोकी है। बसपा ने हिण्डौन पंचायत समिति के 31 में से 21 वार्डों में और श्रीमहावीरजी पंचायत समिति के 17 में से 5 वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं।

जिला सचिव रिंकू कुमार खेड़ीहैवत एवं जिला महासचिव हरिओम सिंह गोगरिया ने बताया कि पंचायत समिति हिण्डौन के वार्ड 1 से शेरसिंह गुर्जर, वार्ड़ 5 से सोहन सिंह जाटव, वार्ड 6 से नरसी मीणा, वार्ड 7 से स्वरूपलाल जाटव, वार्ड 8 से मनीषा जाटव, वार्ड 9 से रविता मीणा, वार्ड 10 से रूपो जाटव, वार्ड 11 से रिंकी डागुर, वार्ड 12 से तीजो जाटव, वार्ड 13 से सुमन सैनी, वार्ड 14 से सूरजबाई सैनी, वार्ड 15 से सुरेश जाटव, वार्ड 20 से मोहनबाई जाटव, वार्ड 21 से रेखा जाट, वार्ड 22 से कुसुमलता जाटव, वार्ड 23 से पूनम कुमारी जाटव, वार्ड 24 से रेखा जाटव, वार्ड 25 से जितेंद्र जाटव, वार्ड 26 से त्रिवेणी जाटव, वार्ड 28 से राजेश जाटव, वार्ड 31 से कैलाश जाटव को चुनाव मैदान में उतारा है।
पदाधिकारियों ने बताया कि इसी प्रकार श्री महावीर जी पंचायत समिति के वार्ड 1 से कमलेश जाट, वार्ड 7 से नीलम शर्मा, वार्ड 12 से धर्म सिंह मीणा, वार्ड 15 से सुनील जाटव, वार्ड 17 से ममता देवी जाट को टिकट दिया गया है।

पंचायत समिति कार्यालय में दिनभर मेले जैसा रहा माहौल

श्रीमहावीरजी.
पंचायत समिति चुनाव के लिए नामांकन का गुरुवार को आखरी दिन होने से तहसील कार्यालय में मेले जैसा माहौल रहा। सुबह दस बजे से शाम 3 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।
नामांकन की प्रक्रिया के अंतिम दिन 116 अभ्यर्थियों ने 154 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। श्रीमहावीरजी पंचायत समिति में 17 वार्डों के लिए 201 नामांकन दाखिल किए गए। इस प्रकार अभ्यर्थियों ने 201नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार सुबह 10.30 बजे से होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो