करौली

100 रुपए में खरीद रहे एक ड्रम पानी

100 रुपए में खरीद रहे एक ड्रम पानी करौली जिले में सपोटरा उपखण्ड के करणपुर कस्बे में 9 दिन से पानी का संकट, गुमानों माता के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु भी पानी खरीदने को हो रहे हैं मजबूर। कैलादेवी आस्थाधाम में पानी के संकट का समाधान तो हुआ नहीं है। इस बीच डांग क्षेत्र में करणपुर आस्थाधाम में भी पानी की किल्लत की खबर आई है। करणपुर कस्बे में जलदाय विभाग की उदासीनता के कारण पिछले 9 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है । हालत यह है कि लोगों को रोजमर्रा के काम के लिए भी पानी मोल खरीदना पड़ रहा है।

करौलीJan 25, 2022 / 12:34 pm

Surendra

100 रुपए में खरीद रहे एक ड्रम पानी

100 रुपए में खरीद रहे एक ड्रम पानी
करौली जिले में सपोटरा उपखण्ड के करणपुर कस्बे में 9 दिन से पानी का संकट, गुमानों माता के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु भी पानी खरीदने को हो रहे हैं मजबूर।
कैलादेवी आस्थाधाम में पानी के संकट का समाधान तो हुआ नहीं है। इस बीच डांग क्षेत्र में करणपुर आस्थाधाम में भी पानी की किल्लत की खबर आई है।
करणपुर कस्बे में जलदाय विभाग की उदासीनता के कारण पिछले 9 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है । हालत यह है कि लोगों को रोजमर्रा के काम के लिए भी पानी मोल खरीदना पड़ रहा है। कस्बेवासी पानी की समस्या से त्रस्त हैं और पानी के लिए भटकते घूमते हैं । पानी संकट की स्थिति इतनी भयावह है कि मध्यमवर्गीय लोग 100 रुपए में एक ड्रम पानी खरीदने को मजबूर हैं। जबकि निर्धन और दलित लोग पुलिस थाने की टंकी से पानी भरकर लाते हैं।
प्रसिद्ध गुमानो माता का यहां मंदिर होने से आस्थाधाम में माघ माह में आगरा, मध्यप्रदेश सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। ऐसे में पानी के संकट से श्रद्धालु भी परेशान हो रहे हैं। ये श्रद्धालु 20 रुपए की बोतल व 50 रुपए का एक मटका पानी दुकानदारों से खरीदकर प्यास बुझा रहे हैं। गंगापुर वालों की धर्मशाला के प्रबंधक सोनू शर्मा ने बताया कि कस्बे में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के आवागमन के चलते 500 रुपए में पानी का टैंकर रोजाना मंगाना पड़ रहा है।
उप सरपंच लखन लाल बैरवा , राधेश्याम गोठिया , पूर्व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती गुप्ता , पूर्व सरपंच करणपुर मूलीदेवी गुप्ता, सतीश सिंघल, माखनलाल गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता, राधेश्याम सौनी ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी उदासीन हैं। आए दिन पेयजल संकट होने पर दो-चार दिन तक तो सुध ही नहीं ली जाती है।
सहायक अभियंता विजय कुमार मीना ने बताया कि विद्युत सप्लाई अनियंत्रित होने से 8 दिन में दो मोटर खराब हो गई। इससे पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। अब इनको सुधरने भेज दिया है।

Home / Karauli / 100 रुपए में खरीद रहे एक ड्रम पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.