scriptसावधान! कोई बच्चे को न ले जाए। इस बच्चे को कौन ले गया। | careful No one should take the child. Who took this child. | Patrika News

सावधान! कोई बच्चे को न ले जाए। इस बच्चे को कौन ले गया।

locationकरौलीPublished: Aug 13, 2019 09:23:50 pm

Submitted by:

Surendra

विद्यालय की छुट्टी होने पर बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने विद्यालय जाकर पूछताछ की और बालक की तलाश की गई। विद्यालय का एक अध्यापक पीयूष कुमार सैनी दौसा से अप- डाउन करता है। यह अध्यापक छुट्टी के बाद दौसा जा रहा था तो उसे बालक राकेश सिकंदरा बस स्टैंड़ पर दिखा। इस पर अध्यापक ने राजपुर गांव में बालक को होने की सूचना दी।

karauli.hindi

सावधान! कोई बच्चे को न ले जाए। इस बच्चे को कौन ले गया।

राजपुर से गायब बालक सिंकदरा में मिला
मची अफरा- तफरी,
बालक का कहना कुछ लोग स्कूल के बाहर से ले गए
गुढाचन्द्रजी . समीप के राजपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से मंगलवार को एक छात्र के मध्यान्तर अवकाश में गायब होने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस बालक की तलाश में जुट गई। इस बीच विद्यालय के एक अध्यापक को बालक सिंकदरा बस स्टैड पर मिला। सिंकदरा पुलिस मौके पर पहुंची और बालक से पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार संदेडा का बास निवासी राकेश पुत्र निहाल गुर्जर पास में राजपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ९ वीं कक्षा में पढ़ता है। बालक मध्यान्तर में विद्यालय से बाहर निकला तो अज्ञात व्यक्ति उसको बहला फुसला कर ले गया।
विद्यालय की छुट्टी होने पर बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने विद्यालय जाकर पूछताछ की और बालक की तलाश की गई। विद्यालय का एक अध्यापक पीयूष कुमार सैनी दौसा से अप- डाउन करता है। यह अध्यापक छुट्टी के बाद दौसा जा रहा था तो उसे बालक राकेश सिकंदरा बस स्टैंड़ पर दिखा। इस पर अध्यापक ने राजपुर गांव में बालक को होने की सूचना दी। बालिका की मां ने सिंकदरा निवासी अपने रिशतेदारों को बस स्टैंड़ भेजा और पुलिस को भी सूचित किया। इस पर सिंकदरा पुलिस व रिशतेदार बस स्टैण्ड पहुंच गए। सभी ने बालक को भयभीत और बदहवाश स्थिति में देखा। इस पर उसे सिंकदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। बालक राकेश का अभी भी उपचार चल रहा है। परिजनों के लिए बालक ने बताया कि वह रेस्ट (मध्यान्तर) में विद्यालय के बाहर आया तो कुछ अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गए। उन्होंने मेरे ऊपर जादू टोना किया। इससे मुझे आगे की घटना का कुछ भी पता नहीं है।
थानाप्रभारी जय सिंह बसेरा ने बताया घटना की जांच करवाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो