script

अपराधों पर अंकुश के लिए शहर में लगें सीसीटीवी कैमरे

locationकरौलीPublished: Dec 08, 2019 04:34:29 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. शहर में आए दिन होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग उठी है।

अपराधों पर अंकुश के लिए शहर में लगें सीसीटीवी कैमरे

अपराधों पर अंकुश के लिए शहर में लगें सीसीटीवी कैमरे

करौली. शहर में आए दिन होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग उठी है। इसे लेकर वार्ड 24 की पार्षद वर्षा भारद्वाज सहित अन्य जनों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
इसमें बताया है कि शहर में सीसीटीवी कैमरों की दरकार बनी हुई है। आए दिन जगह-जगह आपराधिक वारदातें घटित हो जाती हैं, लेकिन अपराधी वारदात कर भागने में सफल हो जाते हंै। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं।
यदि सीसीटीवी कैमरे लगे हों तो वारदातों में शामिल अपराधियों को पकडऩे में पुलिस को मदद मिल सकती है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे लगे ही नहीं है। ऐसे में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए।

ज्ञापन में शुक्ल खिड़किया पर आए दिन जाम लगने की समस्या का भी उल्लेख किया गया है। बताया है कि इस मार्ग पर चौपहिया वाहनों का भी आवागमन हो रहा है, जिससे जाम की समस्या आती है।
ज्ञापन में शुक्ल खिड़किया के रास्ते चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद कराने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवकुमार शर्मा, सुरेन्द्र हरदैनिया, जीतू हरदैनिया आदि शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो