कोतवाली थानाप्रभारी वीरसिंह गुर्जर ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने की बात कही। नई मंडी थानाप्रभारी गिर्राज प्रसाद ने कहा कि बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले सीएलजी सदस्यों को छंटनी कर शांति समिति से बाहर किया जाएगा। सक्रिय और प्रतिष्ठित लोगों को इसमें जगह दी जाएगी। उन्होंने निषेधाज्ञा की पालना कराने की बात कही।
महिलाओं की रही बड़ी भागीदारी-
पहली बार बड़ी संया में महिलाएं सीएलजी की बैठक में शामिल हुईं। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक रहने, भीड़भाड वाले स्थान, कार्य स्थलों पर होने वाले अत्याचार, घरेलू हिंसा के खिलाफ मुखर होकर आवागज उठाने की बात कही। इस दौरान पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, अपनाघर आश्रम अध्यक्ष राकेश गोयल, मुरारी सिंघल, रिन्की गुबर, पार्षद भूपेन्द्र शर्मा, भरतलाल बाबा, लज्जारानी अग्रवाल, पुष्पा धाकड़, गीता रानी, राधा डागुर, पार्षद इमरान सैफी, सलीम कुरेशी आदि मौजूद रहे।
पहली बार बड़ी संया में महिलाएं सीएलजी की बैठक में शामिल हुईं। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक रहने, भीड़भाड वाले स्थान, कार्य स्थलों पर होने वाले अत्याचार, घरेलू हिंसा के खिलाफ मुखर होकर आवागज उठाने की बात कही। इस दौरान पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, अपनाघर आश्रम अध्यक्ष राकेश गोयल, मुरारी सिंघल, रिन्की गुबर, पार्षद भूपेन्द्र शर्मा, भरतलाल बाबा, लज्जारानी अग्रवाल, पुष्पा धाकड़, गीता रानी, राधा डागुर, पार्षद इमरान सैफी, सलीम कुरेशी आदि मौजूद रहे।