करौलीPublished: Mar 18, 2023 01:23:17 pm
santosh Trivedi
Chambal River Accident: राजस्थान के करौली जिले के मण्डरायल क्षेत्र में चम्बल नदी पार करने के दौरान शनिवार सुबह करीब डेढ़ दर्जन पदयात्री डूब गए।
Chambal River Accident: राजस्थान के करौली जिले के मण्डरायल क्षेत्र में चम्बल नदी पार करने के दौरान शनिवार सुबह करीब डेढ़ दर्जन पदयात्री डूब गए। इनमें से 10 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि 6 लापता है और दो लोगों के शव मिले हैं। ये सभी मध्यप्रदेश से करौली जिले के आस्थाधाम कैलामाता के दर्शन करने के लिए पदयात्रा करके आ रहे थे।