scriptमुख्यमंत्री ने जयपुर से किया वर्चुअल लोकार्पण, विधायक ने हिण्डौन में फीता काट दबाया बटन | Chief Minister did virtual inauguration from Jaipur, MLA pressed the b | Patrika News

मुख्यमंत्री ने जयपुर से किया वर्चुअल लोकार्पण, विधायक ने हिण्डौन में फीता काट दबाया बटन

locationकरौलीPublished: Oct 25, 2021 12:39:03 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Chief Minister did virtual inauguration from Jaipur, MLA pressed the button to cut the lace in Hindaun
जिला चिकित्सालय में दो ऑक्सीजन प्लांट शुरू

मुख्यमंत्री ने जयपुर से किया वर्चुअल लोकार्पण, विधायक ने हिण्डौन में फीता काट दबाया बटन

मुख्यमंत्री ने जयपुर से किया वर्चुअल लोकार्पण, विधायक ने हिण्डौन में फीता काट दबाया बटन

हिण्डौनसिटी. जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर से वर्चुअल लोकार्पण किया। जयपुर में समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा शिलापट्टिका अनावरण करने के बाद चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक भरोसी लाल जाटव ने फीता काट व बटन दबा कर दो ऑक्सीजन प्लांटों का लोकार्पण किया।

नगर परिषद आयुक्त कीर्ति कुमारी कुमावत ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के पास बड़ी स्क्रीन लगा कर जयपुर से हुए वर्चुअल कार्यक्रम को देखा गया। समारोह में स्थानीय स्तर पर अतिथि विधायक व सभापति ने राज्य सरकार द्वारा निर्मित कराए 75 व 100 सिलेण्डर क्षमता के दोनों ऑक्सीजन प्लांटों का लोकार्पण किया। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट मशीन का बटन दवा कर ऑक्सीजन उत्पादन शुरू कराया।
कार्यक्रम में उपसभापति लेखेंद्र चौधरी व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, नरेश गुर्जर, नरसी पाराशर,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नमोनारायण मीणा, कोविड 19 केयर प्रभारी डॉ आशीष शर्मा, डा. अंकुश अग्रवाल, सहायक अभियंता महेंद्र सिंह सहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत के हालात देख यूडीएच विभाग ने 75 सिलेण्डर क्षमता व एनएचएम के तहत सरकार ने 100 सिलेण्ड क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो