इस दौरान राधा मदनमोहन नगर परिक्रमा समिति के वरिष्ठ सदस्य मुकेश शर्मा ने जिला कलक्टर को परिक्रमा मार्ग की जानकारी देते हुए श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिमाह लगाई जाने वाली तीन कोसीय परिक्रमा के बारे में अवगत कराया। इस पर कलक्टर ने साथ चल रहे नगरपरिषद आयुक्त नरसी मीना को परिक्रमा मार्ग की सफाई और रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि परिक्रमा मार्ग में मृत जानवर डाले जाने, गंदगी होने को लेकर तीन दिन पहले धार्मिक जनों ने नगरपरिषद के खिलाफ नाराजगी जताई थी। कुछ दिन पहले परिक्रमा समिति के सदस्यों ने परिक्रमा मार्ग की सफाई व रोशनी व्यवस्था में सुधार की मांग का ज्ञापन भी दिया था।