scriptकैण्डल मार्च निकाला, श्रद्धांजलि दी,पाकिस्तान के खिलाफ हो ठोस कार्रवाई | Condole marches out, paid homage, concrete action against Pakistan | Patrika News

कैण्डल मार्च निकाला, श्रद्धांजलि दी,पाकिस्तान के खिलाफ हो ठोस कार्रवाई

locationकरौलीPublished: Feb 19, 2019 12:11:43 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi news.com

seoni

कैण्डल मार्च निकाला, श्रद्धांजलि दी,पाकिस्तान के खिलाफ हो ठोस कार्रवाई


करौली. पुलवामा में 42 जवानों की शहादत के सम्मान में जिले भर में लोगों ने कैण्डल मार्च निकाला व श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत के जवाब में ठोस कार्रवाई की मांग की है। करौली मेें गुलाब बाग से कैण्डल मार्च निकाला गया। हाथों में मोमबत्ती लेकर शहर के लोग भारत माता जिंदाबाद, शहीद अमर रहे जैसे नारे लगाते हुए अस्पताल रोड, हिण्डौन दरवाजा से टाउन पुलिस चौकी कार्यालय के पास पहुंचे। जहां पर कर्नल कृपाल सिंह ने भारत की एकता व अखण्डता बनाए रखने का आग्रह किया तथा सेना के शौर्य की जानकारी दी। इसके बाद दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अंजनी विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश पाल, भारत विकास परिषद के सीताराम शर्मा,डॉ. पुष्पेन्द्र नाथ शर्मा, शिक्षक संघ अम्बेडकर के जिलाध्यक्ष अमृतलाल मीना, सहायक आचार्य डॉ. प्रीतम सिंह मीना, डॉ. केएल मीना, अब्दुल बहीद, लोक हितकारी स्कूल के निदेशक धीरज शुक्ला, शम्भूदयाल शर्मा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य श्रीराम फौजी, फैज मोहम्मद, अजमल खा, व्याख्याता जगमोहन जाटव, अध्यापक सियाराम जाटव, अध्यापक रमेश मीना पीतूपुरा आदि मौजूद थे।
सिद्वू के खिलाफ भी जताया रोष
इससे पहले नीर एन नाइस होटल के पास आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने पंजाब सरकार के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भी रोष जताया। कर्नल कृपाल सिंह, रणवीर सिंह,सचिन देव डिफेंस एकेडमी के रणवीर सिंह आदि ने सिद्धू के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। पीजी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य लक्ष्मीचंद मीना, एसटी, एससी छात्रसंघ के धर्म मीना, युवक कांग्रेस के महासचिव मनकेश कानापुरा, दक्ष प्रजापति विकास संस्थान के जिला संयोजक छीतरमल प्रजापत, नगेन्द्र शर्मा, महेश चंद बिंदल, हरनाथ सिंह, चौरजी सिंह, लोकहितकारी विद्यालय के विद्यार्थी व स्टाफ आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो