script

भूमि आवंटन बिना अटका शहीद स्मारक निर्माण

locationकरौलीPublished: Jul 24, 2019 09:18:22 pm

ग्रामीणों का कहना है कि शहीद स्मारक निर्माण के लिए तत्कालीन विधायक घनश्याम महर द्वारा विधायक कोष से पर्याप्त राशि आवंटित की थी। सूबेदार आराम सिंह जम्मू कश्मीर में २६ जनवरी २०१७ को दुश्मन से लौहा लेते हुए शहीद हो गए थे। शहीद गुर्जर का उनके पैतृक गांव बीलई के समीप हनुमानजी मंदिर के पास अंतिम संस्कार किया गया।

karauli hindi news

भूमि आवंटन बिना अटका शहीद स्मारक निर्माण

नादौती. जम्मू कश्मीर मेें मातृ भूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले उपखण्ड के बीलई गांव निवासी शहीद आराम सिंह गुर्जर के शहीद स्मारक के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा भूमि आवंटन नहीं किए जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगा रोष जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि शहीद स्मारक निर्माण के लिए तत्कालीन विधायक घनश्याम महर द्वारा विधायक कोष से पर्याप्त राशि आवंटित की थी। सूबेदार आराम सिंह जम्मू कश्मीर में २६ जनवरी २०१७ को दुश्मन से लौहा लेते हुए शहीद हो गए थे। शहीद गुर्जर का उनके पैतृक गांव बीलई के समीप हनुमानजी मंदिर के पास अंतिम संस्कार किया गया। इसके कुछ समय बाद ही ग्राम पंचायत तेसगांव द्वारा ग्राम बीलई में स्मारक के लिए भूमि का प्रस्ताव बनाकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व उपखण्ड प्रशासन के माध्यम से जिला कलक्टर को भूमि आवंटन के लिए भेजा गया। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते अभी भूमि आवंटित नहीं हुईहै। शहीद की वीरांगना नवलकौर सहित शहीद के भाई महाराज सिंह ने बताया कि राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने उनके गांव में शहीद स्मारक के लिए शीघ्र ही भूमि आवंटन का आश्वासन दिया था। ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री सेवाराम गुर्जर ने पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्री चौपाल में जिला कलक्टर नन्नू मल पहाडिय़ा से क्षेत्र के ग्रामीणों ने शहीद आराम सिंह के स्मारक के लिए भूमि आवंटन का अनुरोध किया था, जिस पर कलक्टर ने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक भूमि आवंटित नहीं हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो