scriptपंचायत वार्डों के सीमांकन में करें सहयोग | Cooperate in demarcation of panchayat wards | Patrika News

पंचायत वार्डों के सीमांकन में करें सहयोग

locationकरौलीPublished: Nov 11, 2019 11:10:40 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Cooperate in demarcation of panchayat wards.SDO took meeting of village development officer and patwaris-एसडीओ ने ली ग्राम विकास अधिकारी व पटवारियों की बैठक

पंचायत समिति सभागार में एसडीओ ने ली ग्राम विकास अधिकारी व पटवारियों की बैठक

पंचायत वार्डों के सीमांकन में करें सहयोग

हिण्डौनसिटी. पंचायत राज चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को पंचायत समिति सभागार में एसडीओ सुरेश यादव ने ग्राम विकास अधिकारी व पटवारियों की बैठक ली। उन्होंने चुनाव से पूर्व ग्राम पंचायतों के वार्डों के सीमांकन कार्य में बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग करने की बात कही।

बैठक में एसडीओ ने पटवारी व ग्राम विकास अधिकारियों को मतदाता सूची में बिना राजनैतिक दबाव के मतदाताओं के नाम जोडऩे व पृथक करने, मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं का ब्यौरा उपलब्ध कराने व प्रपत्र ए-प्रथम तैयार कर 18 नवम्बर तक जमा कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत में होने वाले वार्डांें के सीमांकन कार्य में बीएलओ को हरसंभव सहयोग करें। जिससे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जा सके। इस दौरान तहसीलदार रामकरण मीणा, विकास अधिकारी लखनसिंह कुंतल, एसीबीईओ दयाल सिंह सोलंकी आदि मौजूद थे।
सीवरेज कार्य के चलते आज और कल बाधित रहेगी बिजली
हिण्डौनसिटी. किशननगर में सीवरेज कार्य के चलते मंगलवार व बुधवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आधे शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता (शहरी) केके शर्मा ने बताया कि 11 केवी मोहननगर व हजरिया की कोठी फीडर की विद्युत सप्लाई बंद रहने से किशन नगर, मोहननगर, हजरिया की कोठी, साधना कॉलोनी आदि कॉलोनियों की बिजली बाधित रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो