करौली

करौली में कोरोना संक्रमण का रामगंज से कनेक्शन!

Corona infection in Karauli connection to Ramganj! हिण्डौन के जमालपुर गांव से जयपुर गया जमाती हुआ संक्रमित गांव लौटे तीन जमातियों को करौली आइसोनेशन में भेजा

करौलीApr 05, 2020 / 01:01 pm

Anil dattatrey

करौली में कोरोना संक्रमण का रामगंज कनेक्शन!

हिण्डौनसिटी. करौली जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मिले पहले व्यक्ति का जयपुर के रामगंज इलाके से कनेक्शन माना जा रहा है। हिण्डौन की ग्रामपंचायत खेड़ा के गांव जमालपुर निवासी यह सदस्य एक माह से साथी जमातियों के साथ जयपुर में रह रहा था। और वहीं कोरोना पॉजीटिव के सम्पर्क में आने से कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो गया। दो दिन पहले घर वापस के लिए निकलने पर जयपुर में ही पुलिस ने संक्रमित जमाती व अन्य साथियों को पकड़ा था। शनिवार रात जांच रिपोर्ट आई तो जिला प्रशासन में हडक़म्प मच गया। संक्रमित के साथी तीन जमातियों के गांव लौटने की खबर पर तुरतफुरत गांव पहुंच प्रशासनिक टीम ने जानकारी जुटाई। रविवार सुबह समीप की ढाणी हसनपुरा से चिकित्सा विभाग की रेपिड रेस्पॉस टीम ने तीनों जमातियों को स्क्रीनिंग कर जांच के लिए करौली भेज दिया। रामीणों ने बताया जमालपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय अब्दुल खान व समीप के ढाणी हसनपुरा के तीन सदस्यों के साथ 27-28 फरवरी को करौली में हुए तबलीगी इजित्मा में गए थे। जहां से गठित हुई जमात में ये चारों जयपुर चले गए। परिजनों ने बताया है कि जनता कफ्र्यू व लॉक डाउन होने से चारों जमाती जयपुर फंस गए। ग्र्रामीणों ने आशंका जताई है कि जयपुर के रामगंज क्षेत्र में रहने के दौरान संक्रमित के सम्पर्क के आने वह भी संक्रमित हो गया। परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन व कफ्र्यू के बीच घर वापसी में जयपुर में एक पेट्रोल पम्प पर नवाज अदा करने दौरान पुलिस ने उन्हेंं पकड़ लिया। और स्क्रीनिंग के लिए सवाईमानसिंह चिकित्सालय पहुंचाया। जहां जांच में एक जने में कोराना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली।परिजनों को दी सोशल डिस्टेसिंग की हिदायत- एक संक्रमित के जयपुर में उपचारधीन होने एवं तीन जमातियों के गांव में लौटने खबर पर सुबह चिकित्सा विभाग की रेपिड रेस्पॉस टीम जमालपुर व हसनपुरा पहुंंंची। जहां से तीनों जमातियों की स्क्रीनिंग की। बीसीएमओ डॉ श्याम सिंघल ने बताया कि तीनों जमातियों को संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए करौली भेजा है। वहीं इनके परिजनों को गांव के अन्य लोगों से दूूरी बना कर सेल्फ क्वारंटाइन की पालना करने की हिदायत दी है। मेडीकल टीम में डॉ. अशीष शर्मा, डॉ. रामराज मीणा, डॉ. रामहरी मीणा व ढिंढोरा पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी मौजूद सहित नर्सिगकर्मी शामिल थे।

Home / Karauli / करौली में कोरोना संक्रमण का रामगंज से कनेक्शन!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.