scriptकोरोना का बढ रहा संक्रमण, 724 नमूनों की रिपोर्ट लंबित | Corona infection rising, 724 samples report pending | Patrika News

कोरोना का बढ रहा संक्रमण, 724 नमूनों की रिपोर्ट लंबित

locationकरौलीPublished: Sep 18, 2020 10:05:37 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Corona infection rising, 724 samples report pendingहिण्डौन में 14 मिले संक्रमित 2 आरयूएचएस में भर्ती संक्रमितों के परिजनों की आज होगी कोविड जांच

कोरोना का बढ रहा संक्रमण, 724 नमूनों की रिपोर्ट लंबित

कोरोना का बढ रहा संक्रमण, 724 नमूनों की रिपोर्ट लंबित

हिण्डौनसिटी. जिले में एक साथ सौ से अधिक कोविड पॉजिटिव सामने आने से आमजन संक्रमण के प्रसार से आशंकित है। वहीं हिण्डौन क्षेत्र में चिकित्सालयों में कोरोना जांच का नमूना दे चुके 724 लोगों को रिपोर्ट आने इंतजार है। इस बीच गुरुवार को हिण्डौन तहसील क्षेत्र में 14 जनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से शहरी क्षेत्र के दो जने जयपुर के आरयूएचएस में उपचाराधीन हैं।खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम सिंहल व कोविड केयर सेंटर टीम के फील्ड प्रभारी डॉ दीपक चौधरी ने बताया कि चिकित्सालय में 11 सितम्बर को लिए नमूनों में से हजरिया की कोठी व जाटव बस्ती में एक-एक महिला संक्रमित मिली है। शहरी क्षेत्र के दो वृद्ध सांस में तकलीफ का उपचार कराने के दौरान जयपुर में संक्रमित पाए गए। जहां दोनों को आरयूएचएस में भर्ती करा दिया गया।वहीं ब्लाक क्षेत्र में महू, सूरौठ, शेरपुरा, जटवाड़ा, अरनियाका पुरा सहित अन्य गांवों में 10 जने संक्रमित मिले हैं। संक्रमित मिले लोगों के परिजनों के शुक्रवार को नमूने लिए जाएंगे। इधर बम्पर नमूने लेने से राजकीय चिकित्सालय में तीन दिन के 478 व ग्रामीण क्षेत्र के 246 नमूनों की जांच रिपोर्ट लंबित चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो