scriptबैंक शाखाओं के बाहर रुपए निकासी को लगी कतार, भीड़ में धक्कामुक्की के बने हालात | corona: Line of money withdrawals outside bank branches, crowded situa | Patrika News

बैंक शाखाओं के बाहर रुपए निकासी को लगी कतार, भीड़ में धक्कामुक्की के बने हालात

locationकरौलीPublished: Apr 07, 2020 11:02:42 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

corona: Line of money withdrawals outside bank branches, crowded situation created कोरोना संक्रमण का मंडरा रहा खतरा, सोशल डिस्टेसिंग फेल -बैंक प्रबंधन को परवाह न प्रशासन का ध्यान

बैंक शाखाओं के बाहर रुपए निकासी को लगी कतार, भीड़ में धक्कामुक्की के बने हालात,बैंक शाखाओं के बाहर रुपए निकासी को लगी कतार, भीड़ में धक्कामुक्की के बने हालात

बैंक शाखाओं के बाहर रुपए निकासी को लगी कतार, भीड़ में धक्कामुक्की के बने हालात,बैंक शाखाओं के बाहर रुपए निकासी को लगी कतार, भीड़ में धक्कामुक्की के बने हालात

हिण्डौनसिटी. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा जोर सोशल डिस्टेसिंग पर दिया जा रहा है, लेकिन शहर की बैंकों के बाहर मंगलवार को सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई। लोग समझाने के बाद भी एक दूसरे से सटकर खड़े और बैठे रहे। कई बैंक शाखाओं के बाहर तो धक्कामुक्की की नौबत बन रही थी। बाद में पुलिस ने पहुंचकर सोशल डिस्टेसिंग के हिसाब से लोगों को एक मीटर की दूरी पर खड़ा किया। स्थिति यह थी कि बैंक खुलने के समय से पहले ही बैंकों के बाहर लम्बी लाइनें लग गईं थीं।दरअसल कोरोना की वजह से हुए लॉक डाउन में लोगों को आर्थिक मदद की मंशा से केन्द्र व राज्य सरकारों ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में रकम भेजी है। इसे निकालने के लिए सुबह से ही लोग बैंकों में पहुंचने लगे। जिसके कारण बैंकों के बाहर भीड़ एकत्रित हो गई। हालांकि बैंकों के अन्दर तो निश्चित दरी बनाकर लोगों को बारी-बारी से जाने दिया गया, लेकिन बैंकों के बाहर खूब नियम टूटते रहे। शहर के सटेशन रोड़ स्थित एसबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बड़ौदा बैंकों के बाहर भारी भीड़ रही। लोग तेज धूप में एक दूसरे से सटकर खड़े रहे। ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर की गई सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो सका। सूचना मिलने के बाद एसडीओ सुरेश यादव ने संबंधित थानो से पुलिस जाप्ता बैंको पर पहुंचाया। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद लोग सोशल डिस्टेसिंग के प्रति गंभीर नजर नहीं आए।बैंक मित्र शाखाओं पर रही दिनभर भीड़बैंक शाखाओं के अलावा शहर में कई जगह ई-मित्र केन्द्रों पर संचालित बैंक मित्र शाखाओं पर भी मंगलवार को सोशल डिस्टेसिंग का खूब मखौल उड़ाया गया। बैंक से मिलने वाले कमीशन के अलावा लाभार्थियों से सुविधा शुल्क वसूलने के लालच में शाखा संचालकों ने छोटी-छोटी दुकानों में लोगों को खड़ा कर लिया। बैंकों में भीड़ ज्यादा बढऩे पर तो प्रशासन ने पुलिस व होमगार्ड के जवानों को भेजकर लोगों को दूरी पर खड़ा करा दिया, लेकिन बैंक मित्र शाखाओं पर बेलगाम भीड़ ने सोशल डिस्टेसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गईं।अफवाहों से उमड़ रही बैंकों में भीड़बैंक शाखाओं के बाहर भीड़ लगने का कारण लोगों के बीच अफवाहों का गर्म होता बाजार है। लोगों के बीच अफवाह फैल रही है कि जो रुपए सरकार ने उनके खातों में डाले है, उनको १५ अप्रेल तक नहीं निकाले जाने पर सरकार वापस ले लेगी। इस मनगढंत अफवाह के चलते लोग कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान खतरे में डालकर बैंकों तक पहुंच रहें है और सोशल डिस्टेसिंग के नियम का मखौल उड़ा रहे हैं।सोशल डिस्टेसिंग जरुरी, कराएंगे पालना-लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सरकार द्वारा उनके बैंक खातों में डाली गई रकम पूरी तरह से सुरक्षित है। उपभोक्ता इसे कभी भी निकाल सकते हैं। लेकिन कोरोना का संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग के नियम की पालना करते हुए बैंकों के बाहर भीड़ नहीं बढ़ाए। बुधवार से बैंकों के बाहर लोगों के खड़ा होने के लिए निर्धारित दूरी पर गोले बनवाए जाएंगे। टोकन के आधार पर बारी-बारी से लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।श्योराजमल मीना, पुलिस उपाधीक्षक , हिण्डौनसिटी

ट्रेंडिंग वीडियो