scriptएक दिन में 3727 लोगों को लगाई कोविड वैक्सीन, 83 फीसदी पर पहुंचा पहले डोज का ग्राफ | covid vaccine applied to 3727 people in one day, graph of first dose r | Patrika News

एक दिन में 3727 लोगों को लगाई कोविड वैक्सीन, 83 फीसदी पर पहुंचा पहले डोज का ग्राफ

locationकरौलीPublished: Sep 19, 2021 12:20:15 am

Submitted by:

Anil dattatrey

covid vaccine applied to 3727 people in one day, graph of first dose reached 83 percent
हिण्डौन नगर परिषद क्षेत्र में लगा कोविड वैक्शीनेशन का मेगा शिविर

एक दिन में 3727 लोगों को लगाई कोविड वैक्सीन, 83 फीसदी पर पहुंचा पहले डोज का ग्राफ

एक दिन में 3727 लोगों को लगाई कोविड वैक्सीन, 83 फीसदी पर पहुंचा पहले डोज का ग्राफ


हिण्डौनसिटी. कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे मेगा शिविर में शनिवार को शहर में 22 केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के 3 हजार 727 लोगों वैक्सीन लगाई गई। नगर परिषद क्षेत्र में जिला मुख्यालय से मिले 4 हजार वैक्सीनेशन की तुलना मेंं 94 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है।
कोविड वैक्सीनेशन के नोडल प्रभारी डॉ दीपक चौधरी ने बताया कि मेगा शिविर में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में काफी रुझान देखा गया। सुबह से शाम के टीकाकरण केन्द्रों पर कतार लगी है। चौधरी ने बताया कि शहर की 1 लाख 28 हजार की आबादी में से 18 वर्ष से अधिक आयु के 79 हजार लोगों में से 83 प्रतिशत को वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है। वहीं प्रथम डोज के लाभांवितों में से 50 प्रतिशत से अधिक को वक्सीन की द्वितीय डोज लगा दी गई है।
आज 10 केन्द्रों पर लगेंगे 2 हजार डोज-
डॉ चौधरी ने बताया कि रविवार को भी शहर मे कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगेंगे। नगर परिषद क्षेत्र में 2 हजार डोज के लक्ष्य के लिए 10 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। इसमें मेगा शिविर से बची 800 डोज के अलावा व टोडाभीम व नादौती से वैक्सीन के 800 डोज उपलब्ध कराए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो