करौली

रुपए हड़पने के लिए दी लूट की झूठी सूचना

टोडाभीम. मालिक के रुपए हड़पने का लालच आने (Crime in Karauli) पर लूट की झूठी कहानी रच सूचना देने के मामले में पुलिस ने इकबाल पुत्र इकराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से जमीन में छिपाकर रखे ७० हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

करौलीFeb 17, 2020 / 08:46 pm

vinod sharma

रुपए हड़पने के लिए दी लूट की झूठी सूचना

टोडाभीम. मालिक के रुपए हड़पने का लालच आने (Crime in Karauli) पर लूट की झूठी कहानी रच सूचना देने के मामले में पुलिस ने इकबाल पुत्र इकराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से जमीन में छिपाकर रखे ७० हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं।पुलिस ने बताया दोपहर करीब 1.30 बजे टेलीफोन से सूचना मिली थी कि टोडाभीम-गाजीपुर रोड स्थित जयरामकापुरा से आगे स्थित हनुमान मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल चालक से कार में सवार होकर आए चार-पांच जने ७० हजार रुपए लूट ले गए हैं। जिस पर कस्बे के चौकी प्रभारी एसआई जलसिंह चौधरी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां एक जना मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था। पूछताछ में उसने अपना नाम इकबाल पुत्र इकराम निवासी मानपुर जिला दौसा बताया। उसने बताया कि कार में सवार होकर आए कुछ लोग उससे ७० हजार रुपए छीन ले गए। सूचना पर थानाधिकारी मनोहरलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी को संदेह होने पर उसने युवक से मामले के बारे में गहनता से पूछताछ की तो उसने हकीकत बता दी। उसने बताया कि वह अब्दुल रशीद तेली निवासी खांदडापाड़ा टोडाभीम के यहां मुर्गी फार्म हाउस पर काम करता है। मालिक के कहने पर वह सुबह महू में स्थित आकाश चौधरी के मुर्गी फार्म हाउस पर 70 हजार रुपए लेने गया था। रुपए लेकर लौट रहा था तो मन में रुपए हड़पने का लालच आ गया और उसने लूट की झूठी कहानी बना पुलिस के सूचना दी थी। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर आरोपी ने जमीन में छिपाकर रखे रुपए भी बता दिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.