करौली

राजस्थान के करौली में भद्रावती नदी के दूषित पानी से पांचना पर संकट

Crisis on Fountain with water from Bhadravati river in Karauli of Rajasthan

करौलीMay 20, 2019 / 07:42 pm

vinod sharma

राजस्थान के करौली में भद्रावती नदी के दूषित पानी से पांचना पर संकट


करौली. कभी प्यासे कंठों को तर करने वाली करौली की भद्रावती नदी के अस्तित्व पर संकट के बाद अब पूर्वी राजस्थान का प्रमुख पांचना बांध प्रदूषित पानी की जद में है। इससे करौली में भविष्य में दिनों में पानी का संकट गहराने की आशंका भी सामने आई है। भद्रावती नदी में करौली शहर के गंदे नाले, घरों की गंदगी व कीचड़ सीधे तौर पर जा रहा है। इस कारण नदी पर अस्तित्व के संकट है। अब इस नदी की गंदगी पूर्वी राजस्थान के प्रमुख पांचना बांध में पहुंच रही है। ढोलीखार, मासलपुर दरवाजे के पास नदी में लोगों व नगरपरिषद ने बेहताशा गंदगी डाल दी ह। यह धीरे-धीरे काफी दिनों से पांचना में जा रही है। नदी से मिलता पांचना बांध का पानी प्रदूषण की चपेट में है। जानकारों का कहना है कि समय रहते पांचना में जा रही गंदगी को नहीं रोका गया तो आगामी दिनों में पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो जाएगा।
दूषित पानी का उपयोग कैसे होगा
भद्रावती नदी के सूखने पर करौली शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र का जल स्तर पांचना बांध से ही है। पांचना बांध का पानी प्रदूषित होने के बाद लोग उसका उपयोग नहीं कर सकेंगे। क्योंकि प्रदूषित पानी से बीमारी फैलने की आशंका भी रहेगी। यह पानी सिंचाई के काम भी नहीं आ सकेगा। करौली में जल स्तर बनाए रखने व स्वच्छ पेयजल के लिए पांचना बांध को गंदगी से बचाना ही होगा।
उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे
भद्रावती की गंदगी पांचना बांध में जा रही है, जिससे पानी प्रदूषित तो होगा ही। इस बारे में जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
नंगूराम गुर्जर सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग करौली।
भद्रावती नदी पर संकट के बादल है नदी में गंदगा जमा है। इस गंदगी से पांचना का पानी भी प्रदूषित होने लगा है।
अबरार काजी समाजसेवी ढोलीखार
करौली के जागरुक लोगों को पांचना बांध को प्रदूषित पानी से बचाना ही होगा। इसके लिए जनजागृति अभियान भी चलाना होगा,तब ही सफलता मिलेगी।
राजेन्द्र दीवान प्रवक्ता गायत्री परिवार
यह सही है कि भद्रावती नदी में बेहताशा गंदगा जमा हो गई है, जो तेजी से पांचना बांध में जा रही है, जिससे पानी के प्रदूषित होने की आशंका है। इस पर रोक लगनी चाहिए।
मुकट बिहारी श्रोत्रिय निवासी करौली
पांचना बांध फैक्ट फाइल
पानी की क्षमता २१०० एमसीएफटी
उपयोग करने लायक पानी १८६० एमसीएफटी
ऊंचाई ८५ फीट
लम्बाई ३४१० मीटर
चौड़ाई १०.९८ मीटर
रेडियल गेट ७

वीडियो, 1 मुकट बिहारी
वीडियो 2, अबरार काजी
वीडियो 3, राजेन्द्र दीवान
वीडियो। करौली की भद्रावती नदी से सीधे पांचना बांध में पहुंचती गंदगी।

Home / Karauli / राजस्थान के करौली में भद्रावती नदी के दूषित पानी से पांचना पर संकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.