scriptदानपेटी चुराने दिनदहाड़े खेडीशीश के मंदिर में घुसे चोर | Danpeti stealing entered the temple of Khadishi in broad daylight | Patrika News

दानपेटी चुराने दिनदहाड़े खेडीशीश के मंदिर में घुसे चोर

locationकरौलीPublished: Aug 01, 2020 09:15:31 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Danpeti stealing entered the temple of Khadishi in broad daylight पुजारी ने शोर मचाया तो हाथ तोड़ा, छीन कर ले गए बाइक,पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

  दानपेटी चुराने दिनदहाड़े खेडीशीश के मंदिर में घुसे चोर

दानपेटी चुराने दिनदहाड़े खेडीशीश के मंदिर में घुसे चोर

हिण्डौनसिटी. क्षेत्र में मानसून की रफ्तार धीमी पडऩे के साथ ही चोरों ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। कोरोना काल में घर और दुकानों को निशाना बनाने के बाद चोर अब मंदिरों को भी नहीं बख्श रहें हैं। शुक्रवार को चोरों ने दिनदहाड़े खेडीशीश गांव के समीप स्थित सती माता के मंदिर से दानपेटी चुराने का प्रयास किया। लेकिन पुजारी ने शोर मचा दिया। इस पर चोरोंं ने पुजारी पर हमला कर दिया, जिससे उसका एक हाथ टूट गया। भागते समय चोर पुजारी की मोटरसाइकिल चुरा कर ले गए।
घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायल पुजारी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर्चाबयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।पुलिस के अनुसार खंडीप गांव निवासी प्रेम गिरी खेडीशीश के सती माता मंदिर का पुजारी है। जो सुबह मंदिर में बैठा हुआ था। इस दौरान चार जने मंदिर में घुस गए और दानपेटी को तोडऩे का प्रयास किया। विरोध करने पर चोरों ने पुजारी से मारपीट कर दी। जिससे उसका एक हाथ फ्रेक्चर हो गया। इसके बाद चोर पुजारी की बाइक को चुरा कर भाग गए। पता चलने पर ग्रामीणों ने मंदिर पहुंच कर घटना के विरोध में प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो