scriptDaughters reached father's work place and understood the work | पिता के कार्य स्थल पर पहुंच बेटियों ने समझा कामकाज | Patrika News

पिता के कार्य स्थल पर पहुंच बेटियों ने समझा कामकाज

locationकरौलीPublished: Mar 21, 2023 10:39:42 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Daughters reached father's work place and understood the work
राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चंद कुलिश की जयंती पर बिटिया एट वर्क

 पिता के कार्य स्थल पर पहुंच बेटियों ने समझा कामकाज
पिता के कार्य स्थल पर पहुंच बेटियों ने समझा कामकाज
हिण्डौनसिटी. राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चंद कुलिश की जयंती पर सोमवार को प्रदेश भर में बिटिया इन ऑफिस कार्यक्रम हुआ। शहर से लेकर गांवों तक बेटियों ने अपने पिता के साथ कार्य स्थल पर पहुंच उनके कामकाज को देखा और समझा। बेटियां भी पिता के साथ उसने कार्य स्थल के लिए काफी उत्साहित दिखी। बेटियों के प्रोत्साहन की पत्रिका की इस मुहिम से जुड़ क्षेत्र में कई विद्यालयों में बालिकाओं का अवकाश भी किया था। अभिभावकों ने भी कुलिश जयंती पर हुए कार्यक्रम की सराहाना की।

1
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.