scriptउपमुख्यमंत्री को बताई सड़कों की जर्जर हालत | Deputy Chief Minister told the poor condition of roads | Patrika News

उपमुख्यमंत्री को बताई सड़कों की जर्जर हालत

locationकरौलीPublished: Oct 13, 2019 08:01:24 pm

Submitted by:

Surendra

नादौती. प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक घनश्याम महर के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री सचिन पायलट से भेंट कर टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र की जर्जर हाल सड़कों का नवनिर्माण कराने का अनुरोध किया।

उपमुख्यमंत्री को बताई सड़कों की जर्जर हालत

उपमुख्यमंत्री को बताई सड़कों की जर्जर हालत

नादौती. प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक घनश्याम महर के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री सचिन पायलट से भेंट कर टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र की जर्जर हाल सड़कों का नवनिर्माण कराने का अनुरोध किया।
पूर्व विधायक महर ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुढाचन्द्रजी से टोडाभीम, सिकंदरा से तालचिड़ा, तालचिड़ा से नादौती, कस्बा शहर से खूडाचैनपुर, बागौर, गढख़ेड़ा, महस्वा से महस्वा मोड, कूंजैला, मिलकसराय, सोप, कस्बा शहर, नादौती उपखण्ड की सीमा स्थित धवाईकापुरा से गंगापुर सिटी आदि जर्जर हाल क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बागौर पंचायत मुख्यालय को जोडऩे वाली सड़क का नामोनिशान मिटने से मार्ग पर आवागमन बंद सा हो गया है। इससे जुड़े दर्जनों गांवों लोग करीब १५ किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर नादौती, गंगापुर सिटी आदि स्थानों को जा रहे है।
बारिश के दिनों में तो खूडाचैनपुर, गुडली, गढीखेमपुर गांव के लोगों को तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित कस्बा शहर पहुंचना मुश्किल हो गया था। महर ने सड़कों का शीघ्र निर्माण कराने का आग्रह किया। जिस पर उपमुख्यमंत्री पायलट ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को टोडाभीम व नादौती तहसील में स्वीकृत सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। शिष्ट मण्डल में किसान नेता गणेश मीना, प्रहलाद, मान सिंह, धन सिंह, केदार सिंह आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो