विकास को लगेंगे पंख, अब नादौती में खुलेगा रीको औद्योगिक क्षेत्र
करौलीPublished: May 10, 2022 11:29:13 am
Development will take wings, now Rico industrial area will open in Nadauti
रीको अधिकारियों ने भूमि उपयुक्तता के लिए किया निरीक्षण
सपोटरा, टोडाभीम व मण्डरायल में भी चिह्नित स्थानों को देखा


विकास को लगेंगे पंख, अब नादौती में खुलेगा रीको औद्योगिक क्षेत्र
हिण्डौनसिटी.
डांग क्षेत्र के करौली जिले में अब औद्योगिक विकास को पंख लगेंगे। हिण्डौन में दूसरे रीको औद्योगिक क्षेत्र की तैयारियों के बाद अब नादौती में भी औद्योगिक क्षेत्र स्थापना की जाएगी। इसके लिए गत दिनों रीको के जयपुर मुख्यालय से आए अधिकारियों ने दल ने गांव आंधिया खेड़ा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिह्नित की गई भूमि का उपयुक्तता के लिए निरीक्षण किया।