scriptएनिकट के समीप में नलकूप खुदाई को लेकर विवाद की नौबत | Dispute regarding digging of tube well near Anicut | Patrika News

एनिकट के समीप में नलकूप खुदाई को लेकर विवाद की नौबत

locationकरौलीPublished: Jan 24, 2022 12:23:44 pm

Submitted by:

Surendra

एनिकट के समीप में नलकूप खुदाई को लेकर विवाद की नौबत
ग्रामीण चंदे से बनाए एनिकट से पानी दोहन करने पर जता रहे एतराज
8 गांवों के ग्रामीणों ने पंचायत में जताया विरोध
करौली जिले की लांगरा पंचायत क्षेत्र में हटीलेपुरा तथा गुरुपुरा के समीप गऊघाट पर ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित एनिकट के पानी को लेकर पड़ोसी गांवों के बीच विवाद की नौबत आई है। इस एनिकट के समीप में भांकरी, गुरदह के ग्रामीणों के लिए जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत नलकूप खोदे जाने हैं जिसका 8 गांवों के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

एनिकट के समीप में नलकूप खुदाई को लेकर विवाद की नौबत

एनिकट के समीप में नलकूप खुदाई को लेकर विवाद की नौबत


एनिकट के समीप में नलकूप खुदाई को लेकर विवाद की नौबत

ग्रामीण चंदे से बनाए एनिकट से पानी दोहन करने पर जता रहे एतराज

8 गांवों के ग्रामीणों ने पंचायत में जताया विरोध

करौली जिले की लांगरा पंचायत क्षेत्र में हटीलेपुरा तथा गुरुपुरा के समीप गऊघाट पर ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित एनिकट के पानी को लेकर पड़ोसी गांवों के बीच विवाद की नौबत आई है। इस एनिकट के समीप में भांकरी, गुरदह के ग्रामीणों के लिए जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत नलकूप खोदे जाने हैं जिसका 8 गांवों के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये एनिकट उन्होंने अपने धन और महेनत से बनाया है। इसके पानी को अन्य गांवों में नहीं ले जाने देंगे। गांवों के बीच बने गुटों को लेकर तनाव और विवाद की स्थिति बनी हुई है। इस मामले में रविवार को गऊघाट पर बनाए गए एनिकट पर ही आसपास के 8 गांवों के ग्रामीणों की पंचायत हुई। इसमें मौजूद सैंकड़ों ग्रामीणों ने गुरुपुरा नाले पर बनाए गए एनिकट से दूसरे गांवों के लिए नलकूप खोदकर पानी ले जाने का मुखर विरोध किया। इन ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के महूं, हटीलेपुरा, गुरुपुरा, मकनपुर स्वामी, आरामपुरा, कंचनपुर, गेंदापुरा, बाटदा,सीतापुरा आदि गांवों के ग्रामीणों ने वर्ष 2018 में 8 लाख रुपए का राशि एकत्र करके गुरुपुरा नाले पर एनिकट का निर्माण कराया था। ग्रामीणों के अनुसार इस एनिकट निर्माण से उनके गांवों के नलकूपों और कुंओ का जलस्तर बढ़ गया। इससे पहले उनके गांवों में नहाने-धोने और पीने के पानी का संकट था। मवेशी के लिए भी पानी नहीं मिल पाता था। सिंचाई केवल वर्षा पर आधारित थी। पानी की कमी के कारण ग्रामीण पलायन करने के लिए मजबूर थे। ऐसी गंभीर समस्या को देखते हुए ग्रामीणोंने आपस में चंदा एकत्र करके इस एनिकट को बनवाया। अब इस एनिकट से रुके हुए पानी से उनकी पानी की समस्या का समाधान हो गया है।इन गांवों के ग्रामीणों की नाराजगी यह है कि एनिकट में रोके गए पानी के समीप से भांकरी, गुरदह के लिए जलजीवन मिशन के तहत नलकूप खोदे जा रहे हैं। एक नलकूप की खुदाई हो चुकी है जबकि अन्य की तैयारी है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया।इन ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने एनिकट क्षेत्र में नलकूप नहीं खुदने देंगे। चाहें इसके लिए उनको कुछ भी करना पड़े। कहीं रात में मशीन से नलकूप की खुदाई शुरू न हो जाए इसके लिए रात में भी इलाके के ग्रामीण चौकस है।क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर इस प्रकरण से अवगत कराया है। उन्होंने इलाके के विधायक तथा मंत्री रमेश मीणा को भी इस बारे में अवगत कराया तो उन्होंने समाधान निकालने का भरोसा दिलाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो