scriptसूरौठ में हुआ हॉकी व फुटबॉल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज | District level competition of hockey and football started in Surath | Patrika News

सूरौठ में हुआ हॉकी व फुटबॉल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज

locationकरौलीPublished: Oct 20, 2021 11:55:20 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

District level competition of hockey and football started in Surath
65वीं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता

सूरौठ में हुआ हॉकी व फुटबॉल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज

सूरौठ में हुआ हॉकी व फुटबॉल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज

सूरौठ. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभागीय 65 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में ग्रामपंचायत की हिण्डौन तहसीलदार महेंद्र मीणा व सरपंच पिंकेश शर्मा ने ध्वज चढ़ाकर व खिलाडियों के खेल की शपथ दिला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

विद्यालय प्रांगण में हुए समारोह की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि वे मैचों में बेहतर खेल प्रदर्शन करें। साथ ही खेल को खेल की भावना के खेल जीत की राह तय करें। समारोह में शारीरिक शिक्षकों के निर्देशन में टीमों ने मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियोंं से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता संयोजक ने प्रतिवेदन में बताया कि हॉकी व फुटबॉल के खेलों में जिले के सभी ब्लाकों से कई दर्जन टीमें भाग ले रहीं हैं। इससे पूर्व आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को माला-साफा पहना कर स्वागत किया।
प्रतियोगिता पर्यवेक्षक बाजना विद्यालय प्रधानाचार्य कुम्हेर सिंह,शारीरिक शिक्षा के डिप्टी पूरनमल मीना, धंधावली प्रधानाचार्य वेदप्रकाश शर्मा, सूरौठ प्रधानाचार्य दिनेश चंद मीणा, नथ्थू सिंह राजावत, विश्राम मीणा, प्रमोद तिवारी, उपसरपंच श्याम सुंदर सैनी, रामसिंह, रामप्रताप पाराशर, कमलेश महावर बतौर अतिथि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए योगेंद्र पीटीआई ,मुरारी लाल शाक्यवार , वेदरत्न जैमिनी, प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शर्मा, रमन शर्मा सोमली ,भगवत पाठक ,भूपाल सिंह मीना, रज्जो पीटीआई, सुरेंद्र सिंह राजपूत ,युधिष्ठिर चौधरी ,वीरेंद्र राजावत, योगेंद्र सिंह राजावत ,प्रसून चौधरी , गोविंद मीणा ,प्रदीप जांगिड़ को लगाया गया है। मंच संचालन दीनदयाल शर्मा ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो