scriptयहां खुलेगा दिव्यांगजन सेवा केंद्र | Divyang Jan Seva Kendra will open here | Patrika News

यहां खुलेगा दिव्यांगजन सेवा केंद्र

locationकरौलीPublished: Oct 14, 2019 11:52:18 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Divyang Jan Seva Kendra will open here.Preparation of work plan for Divyang service. Eye safety awareness and eye donation resolution poster released.
Saksham’s division workshop concluded
दिव्यांग सेवा की कार्य योजना की तैयार.नेत्र सुरक्षा जागरूकता व नेत्रदान संकल्प पोस्टर का विमोचन. सक्षम की संभाग कार्यशाला संपन्न

 सक्षम की संभाग कार्यशाला संपन्न

यहां खुलेगा दिव्यांगजन सेवा केंद्र


हिण्डौनसिटी.
सक्षम दिव्यांग सेवार्थ राष्ट्रीय संगठन के करौली, सवाई माधोपुर व भरतपुर जिले के कार्यकर्ताओं की संयुक्त कार्यशाला का सोमवार को जाट की सराय स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में हुई।


कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला मेंं सक्षम प्रान्त उपाध्यक्ष रतन लाल शर्मा, प्रान्त सचिव डॉ कुलदीप मिश्रा व प्रान्त सहसचिव सुनील सिंहल ने भारत मां के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशला की शुरूआत की।
सक्षम प्रान्त उपाध्यक्ष शर्मा व प्रान्त सचिव डॉ मिश्रा ने करौली, सवाई माधोपुर व भरतपुर जिलों में सक्षम संगठन द्वारा दिव्यांगजन सेवा केंद्र स्थापित करने की बात कही। जिससे दिव्यांग बंधुओं को विभिन्न प्रकार के स्वावलम्बन प्रशिक्षण, समय समय पर विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा परामर्श, स्कॉलरशिप, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाकर हर संभव सहायता की जा सके।

प्रांत सहसचिव सुनील सिंघल ने बताया कि कार्यशाला में नेत्र सुरक्षा जागरूकता व नेत्रदान संकल्प पोस्टर का विमोचन कर दीपावली पर्व पर पटाखे चलाते समय नेत्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। कार्यशाला में प्रांतीय संपर्क प्रमुख कृष्ण बल्लभ शर्मा, सवाईमाधोपुर जिला सहसचिव मनीष बंसल, डॉ नरेंद्र ऐरन, शुभम अरोड़ा, रवींद्र अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, वेदप्रकाश सिंघल उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो