scriptहार से ना हों हताश, जीत के करें प्रयास, 63वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू | Do not lose heart, desperate attempt, 63th district level athletics co | Patrika News

हार से ना हों हताश, जीत के करें प्रयास, 63वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

locationकरौलीPublished: Oct 04, 2018 11:49:26 am

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli hindi news

हार से ना हों हताश, जीत के करें प्रयास, 63वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

करौली. टोडाभीम. टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के बौल गांव स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार से 63वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरसिंह मीना मुख्य अतिथि थे, जबकि अध्यक्षता ग्राम पंचायत बौल सरपंच रामखिलाड़ी मीना ने की, जबकि पीईईओ रामनिवास मीना विशिष्ठ अतिथि थे।
अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्र्यापण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि बीईईओ ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों में हार-जीत होती है, लेकिन हार से हताश होने के बजाए आगे जीत के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
कार्यक्रम में खेड़ी सरपंच रामप्रसाद मीना, सरपंच वीरेंद्र, शारीरिक शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा, राजेश सहारिया, केदार लवानियां, भगतसिंह, शिक्षक संघ सियाराम के ब्लॉक अध्यक्ष मुनेश कुमार मीना, व्याख्याता राधेश्याम गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक भोलाराम, कृषि पर्यवेक्षक श्रीराम, संस्था प्रधान विश्राम मीना, फील्डमार्शल हुकमसिंह गुर्जर सहित अन्य मौजूद थे।
मंच संचालन अतरसिंह छाबड़ी ने किया। प्रतियोगिता 6 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें 30 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कुल 280 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस दौरान 100, 200, 400 व 600 मीटर दौड़, गोला व तश्तरी फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद एवं रिले दौड़ आदि स्र्पद्धाएं होंगे।
मण्डरायल में १० दिन से गड़बड़ाई जलापूर्ति
मण्डरायल. कस्बे में एक सप्ताह से गड़बड़ा रही जलापूर्ति से कस्बेवासी त्रस्त हैं। लोगों द्वारा मंगलवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में प्रदर्शन के बावजूद बुधवार को भी कस्बे की जलापूर्ति में सुधार नहीं हुआ। इसे लेकर लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है।
लोगों ने मंगलवार को कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन करते हुए कनिष्ठ अभियंता के नाम कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि शीघ्र समस्या समाधान नहीं होने पर धरना दिया जाएगा। लोगों ने बताया कि कस्बे में स्थापित किले वाली पानी की टंकी से करीब दस दिन से जलापूर्ति गड़बड़ा रही है।
लोग दूर दराज से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं। कुछ लोग पानी के टेंकर मंगाकर प्यास बुझा रहे हैं। अभियंताओं की उदासीनता के चलते 24 सितंबर को खराब हुई ट्यूबबैल की मोटर को ठीक नहीं कराया जा रहा। इस दौरान मनोज पंडित, बल्लो पुजारी, राधामोहन, डिम्पल बंसल, दर्शन, कल्ला धौरेटा सहित अन्य मौजूद थे

ट्रेंडिंग वीडियो