करौली-दौसा जिले की सीमा के बीच प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन आमजन को बंद किए जाने से रोजी-रोटी के लिए परेशान हुए आस्थाधाम के दुकानदारों ने सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की। उन्होंने उनको ज्ञापन सौंपकर बालाजी दर्शन खुलवाने में मदद मांगी है।
गौरतलब है कि दौसा के जिला प्रशासन ने आस्थाधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ की स्थिति के चलते कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने को आमजन के लिए दर्शन बंद किए हुए हैं।
इससे आस्थाधाम के दुकानदारों सहित अन्य लोगों के सामने आर्थिक संकट गहराया हुआ है। आर्थिक संकट से जूझ रहे आस्थाधाम के निवासियों ने बालाजी दर्शन आमजन को खुलवाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता
भूपेश को ज्ञापन सौंपा था। वहीं जिला प्रशासन से भी मंदिर खोलने की गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान दुकानदार
गुरुवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात करके उनको मंदिर खुलवाने की मांग का ज्ञापन सौंपा और अपनी पीड़ा बताई। इस पर डॉ. मीणा ने जिला प्रशासन के अफसरों से वार्ता कर कहा कि जब सभी मंदिर खुले हुए हैं तो बालाजी मंदिर को ही क्यों बंद किया गया है। इस पर जिला प्रशासन ने शीघ्र ही मंदिर खोलने का आश्वासन दिया। डॉ. मीणा ने आस्थाधाम के लोगों को
भरोसा दिलाया कि शुक्रवार को वे स्वयं जिला प्रशासन के अधिकारियों को साथ लेकर बालाजी मंदिर के दर्शन करने आएंगे।