पानी के लिए लगाते घर की दौड़
सपोटरा. ग्राम पंचायत चौड़ागांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रानेटा में पेयजल की समस्या से विद्यार्थी परेशान हैं। छात्र-छात्राओं को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से बच्चों को पानी के लिए घर जाना पड़ता है।

सपोटरा. ग्राम पंचायत चौड़ागांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रानेटा में पेयजल की समस्या से विद्यार्थी परेशान हैं। छात्र-छात्राओं को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से बच्चों को पानी के लिए घर जाना पड़ता है।
पानी के लिए शिक्षक भी भटकते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल परिसर में लगा हैण्डपम्प एवं रानेटा घाटी पर लगा हैण्डपम्प काफी समय से खराब है। दोनों हैण्डपम्पों को ठीक कराने के लिए जलदाय विभाग अधिकारियों एवं सरपंच को कई बार अवगत करा दिया, लेकिन इनको ठीक नहीं कराया जा रहा है। बच्चे जब बार-बार घर पानी पीने जाते हैं, तो उनको हादसे का अंदेशा रहता है, क्योंकि उनको सड़क मार्ग पार करना पड़ता है। इस मार्ग पर काफी वाहनों का आवागमन रहता है। तेज गति से दौड़ते वाहनों की चपेट में आकर कभी भी विद्यार्थी हादसे का शिकार हो सकते हैं। स्कूल प्रशासन ने पेयजल समस्या दूर करने की मांग की है।
फोटो केप्शन-एसपीटी०३०३सीए-सपोटरा. बाल्टी में भरकर पानी ले जाते राजकीय उप्रावि रानेटा के बच्चे।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज