scriptनाक में नकेल डालने व यूरिन पिलाने का मामला: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 हजार का इनामी डकैत गिफ्तार | driver beaten and urine case: dacoit arrested by karauli police | Patrika News

नाक में नकेल डालने व यूरिन पिलाने का मामला: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 हजार का इनामी डकैत गिफ्तार

locationकरौलीPublished: Jan 18, 2019 06:16:41 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

एलएंडटी चालक से मारपीट करके नाक में नकेल डालने और मूत्र पिलाने की वारदात में शामिल एक इनामी डकैत श्रीनिवास गुर्जर को मासलपुर पुलिस ने गढमण्डोरा के जंगल से गिरफ्तार किया है।

dacoit arrested
करौली। एलएंडटी चालक से मारपीट करके नाक में नकेल डालने और मूत्र पिलाने की वारदात में शामिल एक इनामी डकैत श्रीनिवास गुर्जर को मासलपुर पुलिस ने गढमण्डोरा के जंगल से गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने श्रीनिवास को वारदात के मुख्य आरोपी डकैत रामलखन गुर्जर का साथी बताया है। पकड़े गए डकैत के खिलाफ करौली, धौलपुर व भरतपुर जिले में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण व चौथ वसूली के 11 मामले दर्ज हैं और 10 हजार का इनाम घोषित है। वह धौलपुर जिले में सरमुथरा थाने में बिरजा गांव का निवासी है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की डकैत श्रीनिवास गढमण्डोरा के जंगल में वारदात करने की फिराक में छुपा है। इस पर मासलपुर के थानाधिकारी युधिष्ठर सिंह को जाब्ते के साथ रवाना किया गया। वहां भैरवनाथ की गुफा के पास पुलिस को देख डकैत ने फायरिंग की पॉजीशन ली।
लेकिन पुलिस को भी मुकाबले के लिए तैयार देख वह घबराकर भागने लगा जिसको पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। डकैत से बंदूक व तीन कारतूस बरामद भी किए गए हैं।

डकैतों का कहर : अब गिरफ्तारी के दिए सख्त निर्देश, एसएचओ को किया लाइन हाजिर
गौरतलब है कि डकैत रामलखन गुर्जर ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे में राजीनामे के दबाव बनाने के लिए एलएंडटी चालक की कैलादेवी के जंगल में पिटाई की थी। उसकी नाक में नकेल डाल उसे मूत्र पिला दिया था।
इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और रामलखन की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पांच थानों की टीम गठित की गई। यह टीम अभी रामलखन को नहीं पकड़ पाई है लेकिन उसके साथी श्रीनिवास को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस का दावा है कि रामलखन भी जल्दी पुलिस के हाथ में आ जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो