डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,यात्री सुविधाओं के सुद्रढ़ीकरण के निर्देश
करौलीPublished: Nov 12, 2022 10:29:15 pm
DRM inspected railway station, instructions for strengthening passenger facilities


डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,यात्री सुविधाओं के सुद्रढ़ीकरण के निर्देश
हिण्डौनसिटी. कोटा रेल मंडल के डीआरएम मनीष तिवारी ने शनिवार शाम को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। करीब आधे घंटे के सघन निरीक्षण में डीआरएम ने माल गोदाम यार्ड से लेकर रेलवे स्टेशन सर्कूलेटिंग एरिया को देखा। साथ ही साथ चल रहे रेलवे अधिकारियों को यात्री सुविधाओं के सुद्रढ़ीकरण के निर्देश दिए। डीआएम कोटा मंडल में पदस्थापित होने के बाद पहली बार गंगापुरसिटी-मथुरा सेक्सशन के निरीक्षण पर आए।