scriptलादेन और केशव की तलाश में चंबल के बीहडों में उतरी डीएसटी | DST ventures into Chambal's ravines in search of Laden and Keshav | Patrika News

लादेन और केशव की तलाश में चंबल के बीहडों में उतरी डीएसटी

locationकरौलीPublished: Dec 15, 2020 11:59:58 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

DST ventures into Chambal’s ravines in search of Laden and Keshav
-दिन में छान मारे बीहड़ और रात होटलों में दी दबिश
 

लादेन और केशव की तलाशमें चंबल के बीहडों में उतरी डीएसटी

लादेन और केशव की तलाश में चंबल के बीहडों में उतरी डीएसटी

हिण्डौनसिटी. राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात डकैत लादेन गुर्जर व केशव गुर्जर को पकडऩे का जिम्मा अब करौली जिला पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) को सौंपा गया है। अन्तर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के अलावा कई ईनामी बदमाश और दस्युओं को सलाखों के पीछ़े पहुंचाने के बाद अपराधियों में खौफ पैदा करने वाली ‘टाईगर’ की यह स्पेशल टीम जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा जताए गए विश्वास को कायम करने के लिए मिशन मोड़ पर आ गई। मंगलवार को डीएसटी ने चंबल नदी के बीहडों में डकैतों की तलाश में दिनभर खाक छानी। इसके बाद देर शाम करौली व हिण्डौन की होटलों में दबिश दी गई। डीएसटी का यह सर्च ऑपरेशन पूरी रात चला, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।डीएसटी प्रभारी यदुवीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई राजवीर सिंह, हैडकांस्टेबल रामवीर सिंह, परमजीत सिंह समेत डीएसटी के करीब डेढ़ दर्जन सिपाहियों ने मंडरायल, मासलपुर के अलावा मध्यप्रदेश की सीमा से सटे बीहड़ों में डकैतों की तलाश की। टीम ने कई जगह डकैतों के छिपने के संभावित ठिकानों की तलाशी भी ली। पुलिस कर्मियों ने बीहड़ की खाक छानते हुए डकैतों को संरक्षण देने वालों को भी चिह्नित किया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो