scriptचुनाव में निर्वाचन व्यय पर रहेगी कड़ी नजर, दलों को दिया प्रशिक्षण | Election expenditure will remain on the eve of election, training giv | Patrika News

चुनाव में निर्वाचन व्यय पर रहेगी कड़ी नजर, दलों को दिया प्रशिक्षण

locationकरौलीPublished: Oct 05, 2018 11:53:58 am

Submitted by:

Dinesh sharma

Patrika की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi

Patrika की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi

चुनाव में निर्वाचन व्यय पर रहेगी कड़ी नजर, दलों को दिया प्रशिक्षण

करौली. यहां सूचना केन्द्र के टाउन हॉल में विधानसभा आम चुनाव में चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय के प्रभावी पर्यवेक्षण-अनवीक्षण कार्य के लिए वीडियों सर्वलाईन्स टीम, वीडियो अवलोकन दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं उडऩदस्ता दलों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में हुए प्रशिक्षण में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवरत्न कोली ने अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित रैली, सभाओं आदि मय वाहनों, पोस्टर, बैनर, बैठक व्यवस्था आदि की वीडियोग्राफी कर व्यय का पर्यवेक्षण करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने वीडियो अवलोकन दलों द्वारा वीडियोग्राफी की सीडी, डीवीडी एवं क्यूसीट व अन्य प्राप्त सूचनाओं का प्रतिदिन निर्वाचन व्यय लेखा एवं आदर्श आचार संहिता से संबंधित घटकों को चिन्हित करने, स्थैतिक निगरानी दल द्वारा निर्धारित किए स्थान पर चेक पोस्ट का कार्य करते हुए गैर कानूनी ढंग से धन, मदिरा, हथियारों एवं अन्य संदेहास्पद सामग्री पर प्रभावी निगरानी रखने व कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने पेड़ न्यूज के सम्बन्ध में बताया कि समाचार पत्रों में छपे सामाचार में यदि आपको ऐसा लगता है कि पैसा देकर अपने पक्ष में समाचार को प्रकाशित कराया है वह पेड न्यूज श्रेणी में आएगा एवं उसका खर्चा लडऩे वाले प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाएगा।
अतिरिक्त नोडल अधिकारी नियुक्त
करौली. जिला निर्वाचन अधिकारी अभिमन्यु कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर जिला संपर्क केन्द्र के सन्दर्भ में करौली तहसीलदार संदीप अरोड़ा को जिला संपर्क केन्द्र का अतिरिक्त नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अरोड़ा जिला संपर्क केन्द्र के अतिरिक्त नोडल अधिकारी के कार्य के साथ-साथ तहसीलदार निर्वाचन के पद का भी कार्य करेंगे।
पात्र मतदाता सूची मेें नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे
करौली. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 7 अक्टूबर को विधानसभा करौली में नियुक्त सभी बूथ लेविल अधिकारी प्रात: 9 बजे से सांय 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले वंचित पात्र मतदाताओं के नाम जोडेंगे। इसके लिए आवेदन नम्बर 6 दोहरी प्रविष्ठि, मृत एवं स्थानान्तरित मतदाताओं के फार्म नम्बर 7 व किसी नाम में या अन्य कोई संशोधन के लिए फार्म नम्बर 8 भरवाए जाएंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम करौली जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि सभी सुपरवाईजर अपने-अपने अधीन आने वाले बीएलओं के कार्य की प्रभावी मॉनीटरिंग करेंगे। 8 अक्टूबर को प्राप्त सभी आवेदनों की टिप्पणी सहित कार्यालय में जमा कराएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो