scriptसूरौठ में छाने लगी चुनावी रंगत: तहसील बनने के बाद पहला पंचायत चुनाव | Election processions started in Suroth: first panchayat election after | Patrika News

सूरौठ में छाने लगी चुनावी रंगत: तहसील बनने के बाद पहला पंचायत चुनाव

locationकरौलीPublished: Sep 23, 2020 11:20:03 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Election processions started in Suroth: first panchayat election after becoming Tehsilसूरौठ क्षेत्र में हैं 20 ग्रामपंचायत, 6 अक्टूबर को होगा चुनाव

सूरौठ में छाने लगी चुनावी रंगत: तहसील बनने के बाद पहला पंचायत चुनाव

सूरौठ में छाने लगी चुनावी रंगत: तहसील बनने के बाद पहला पंचायत चुनाव


सूरौठ.(हिण्डौनसिटी) एक वर्ष पहले उप तहसील से क्रमोन्नत हो तहसील बनने के बाद हो रहे पहले पंचायत चुनाव की रंगत दिखने लगी है। सूरौठ तहसील क्षेत्र की कुल 20 ग्रामपंचायतों में 5 ग्राम पंचायत नई हैं। जिन पर आगामी 6 अक्टूबर को पंच एवं सरपंच का चुनाव होगा। प्रशासन चुनाव व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटा है। कोरोना गाइड लाइन के तहत बूथ स्थापित कर आवश्यक सुुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

कार्यवाहक तहसीलदार रामराय मीणा ने बताया कि तहसील मुख्यालय सूरौठ ग्राम पंचायत में सर्वाधिक 12 बूथ स्थापित किए गए है। यहां 8 हजार 930 मतदाता सरपंच का चुनाव करेंगे। वहीं चिनायटा 6 बूथ पर 4084मतदाता, शेरपुर में 4 बूथों पर 3347 मतदाता, जगर में 4 बूथ 2953 मतदाता, सोमला में 6 बूथ पर 4086 मतदाता, जटवाड़ा में 6 बूथों पर 4459 मतदाता, ढिंढोरा में 7 बूथों पर 5088 मतदाता, पाली में 4 बूथों पर 2942 मतदाता, विजयपुरा में 4 बूथों पर 3160 मतदाता, हुक्मीखेड़ा में 5 बूथों पर 4023 मतदाता, बाईजट्ट में 6 बूथों पर 4685 मतदाता मतदान करेंगे।
इसी प्रकार ग्रामपंचायत भुकरावली में 6 बूथों पर 4659 मतदाता, खेडली गुर्जर में 4 बूथों पर 3070 मतदाता, खेड़ीहेवत में 5 बूथों पर 4009 मतदाता, लहचौड़ा में 4 बूथों पर 2889 मतदाता संरपंच का चुनाव करेंगे। इधर कार्यवाहक तहसीलदार व अन्य अधिकारियों ने सोमवार को कोटवास, जगर, खीर का पुरा आदि ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
नर्ई ग्राम पंचायत मिल्कीपुरा व चंदीला में वोटर बराबर-
तहसील क्षेत्र में गठित पांच नई ग्रामपंचायत में मिल्कीपुरा व चंदीला में वोटरों की संख्या एक समान हैं, लेकिन चंदीला में बूथों की संख्या अधिक है।
कार्यवाहक तहसीलदार ने बताया कि नई ग्रामपंचायत कोटवास में 3 बूथों पर 2157 मतदाता, खीप का पुरा में 3 बूथ पर 2615 मतदाता, मिल्कीपुरा में 4 बूथों पर 2993 मतदाता, कसाने का नगला में 3 बूथों पर 1994 मतदाता तथा चंदीला में 5 बूथों पर 2993 मतदाता मतदान कर सरपंच व पंच का चुनाव करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो