ऐसे में बकायादारों से सम्बद्ध 10 विद्युत ट्रांसफार्मर पोलों से उतार लिए। वहीं करसौली, कारबाड़ी, बाढ़ करसौली, नागरियान का पुरा व कल्याणपुरा सायटा में 13 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया होने पर 7 पोलों से विद्युत ट्रांसफार्मर उतारे गए। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता मोहित कटिहार, विद्युतकर्मी वीरेंद्र शर्मा, भूपेंद्र सिंह जाट, नरेंद्र बैंसला, गोविंद सिंह सहित एक दर्जन कर्मचारी मौजूद थे।
विधायक से की विद्यालय क्रमोन्नति की मांग, सौंपा ज्ञापन बीलई-बरेंडी का पुरा के प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक कराने की मांग हिण्डौनसिटी. क्यारदा खुर्द ग्राम पंचायत की ढाणी बरेंडी-बीलई का पुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को विधायक भरोसी लाल जाटव और एसीबीईओ दयाल सिंह सोलंकी को ज्ञापन सौंपे।
ग्रामीण राधेश्याम देवत, त्रिलोकचंद जाटव ने बताया कि वर्ष 1998 में खुले राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बरेंडी का पुरा, बीलई का पुरा, जांगिड नगर, पावटियान का पुरा समेत आसपास के सैंकडों बच्चे अध्यनरत हैं। स्कूल से चार किलोमीटर की दूरी पर दूसरा सरकारी स्कूल है। ऐसे में पांचवी कक्षा के बाद बच्चों को पढाई के लिए दूर जाना पड़ता है। इस दौरान हेतराम, मुकेश, अमरलाल, सुनील प्रकाश अतरसिंह आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण राधेश्याम देवत, त्रिलोकचंद जाटव ने बताया कि वर्ष 1998 में खुले राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बरेंडी का पुरा, बीलई का पुरा, जांगिड नगर, पावटियान का पुरा समेत आसपास के सैंकडों बच्चे अध्यनरत हैं। स्कूल से चार किलोमीटर की दूरी पर दूसरा सरकारी स्कूल है। ऐसे में पांचवी कक्षा के बाद बच्चों को पढाई के लिए दूर जाना पड़ता है। इस दौरान हेतराम, मुकेश, अमरलाल, सुनील प्रकाश अतरसिंह आदि मौजूद रहे।