उन्होंने परिक्रमा मार्ग में बार-बार नगर परिषद से कहने पर भी सफाई, रोशनी व्यवस्था नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। उल्लेखनीय है नगरपरिक्रमा समिति की ओर से कुछ दिन पहले पूर्णिमा की परिक्रमा से पहले परिक्रमा मार्ग की सफाई कराने, रोशनी के प्रबंध करने की मांग का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा था। लेकिन इसके बावजूद समस्या बरकरार रही है।